डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के लिए रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के चलते एक नई मुसीबतें खड़ी हो सकती हैं क्योंकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) इस वक्त रूसे के दौरे पर है और उन्होंने एयरपोर्ट में उतरते हुए माहौल को बेहद रोमांचक बताया था. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा है कि जो लोग भी इस वक्त व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का साथ दे रहे हैं उन पर हमारी नजर है. ऐसे में रूस में इमरान खान की मौजूदगी को पाकिस्तान के लिहाज से एक झटका माना जा रहा है.
बाइडेन ने दिया बड़ा बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के खिलाफ अमेरिकी सेना भेजने से तो इनकार किया है लेकिन रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंध जरूर लगा दिए हैं. इसके साथ ही बाइडेन ने रूस का साथ देने वालों को अंजाम भुगतने की सांकेतिक धमकी भी दी है. उन्होंने कहा है कि जो भी देश यूक्रेन के मुद्दे पर रूसी नेता व्लादिमिर पुतिन के आक्रमण का समर्थन कर रहे हैं, उन पर उनके एसोसिएशन की तरफ से एक दाग लग जाएगा. अब बाइडेन का यह बयान ही पाकिस्तान के लिए मुसीबत बन गया है.
पाकिस्तान ने खुद को किया अलग
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इस युद्ध को सीधे तौर पर खुद को अलग कर लिया है. पाकिस्तान के यूक्रेन और रूस दोनों के साथ अच्छे संबंध हैं. ऐसे में पाकिस्तान किसी एक के पक्ष में नहीं खड़ा दिखना चाहता है. यही कारण है कि एक रूसी चैनल से बात करते हुए इमरान खान ने कहा था कि वो इस मुद्दे पर किसी का साथ नहीं देंगे और ना ही किसी एक गुट का हिस्सा बनेंगे.
यह भी पढ़ें- Ukraine Crisis : हज़ारों की संख्या में पलायन कर रहे हैं यूक्रेनवासी, पा रहे हैं पड़ोसी देशों में पनाह
लंबे वक्त बाद रूस दौरे पर पाक पीएम
गौरतलब है कि रूस के साथ पाकिस्तान लगातार अपने रिश्तों को सुधारने के प्रयास कर रहा है लेकिन पाक पीएम के पहुंचने के साथ ही रूस-यूक्रेन युद्ध की शुरुआत ने पाकिस्तान को मुसीबत में डाल दिया है क्योंकि वैश्विक स्तर पर पाक रूस के साथ दिख रहा है. भले ही पाक का पक्ष कुछ और हो. ऐसे में यही सवाल उठ रहा है कि क्या इमरान खान की मास्को में लैंड करने की टाइमिंग गलत तो नहीं है?
यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War Live: यूक्रेन की राजधानी कीव में घुसी रूसी सेना, ओदेसा और ब्लैक सी के पास भयंकर युद्ध
(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments