डीएनए हिंदी: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा है कि नाटो (NATO) और रूस के बीच अगर पहली झड़प भी होती है तो यह दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध (World War 3) की ओर ले जाएगी. नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन अपनी एक इंच जमीन के लिए भी लड़ेगा.
जो बाइडेन ने यह भी जोर देकर कहा है कि नाटो की सेनाएं यूक्रेन (Ukraine) में रूस (Russia) के खिलाफ नहीं उतरेंगी. जो बाइडेन ने इशारा कर दिया है कि सारी जंग यूक्रेन को अकेले ही लड़नी है. यही वजह है कि 17वें दिन भी दोनों देशों के बीच जंग खत्म नहीं हुई है.
Russia Ukraine War: यूक्रेन की मदद के लिए अपनी सेना क्यों नहीं भेज रहा अमेरिका?
नाटो-रूस का भिड़ंत का मतलब विश्व युद्ध
जो बाइडेन ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'मैं स्पष्ट करना चाहता हूं. नाटो की जमीनों की हम हिफाजत करेंगे. हम यूक्रेन में रूस के खिलाफ जंग नहीं लड़ेंगे. रूस और नाटो के बीच हुई लड़ाई का सीधा मतलब होगा विश्व युद्ध. हमें यह रोकना होगा.'
रूस की सीमाओं के पास 12,000 सैनिक तैनात
जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका ने 12,000 सैनिकों को रूस से सटी सीमाओं पर तैनात किया है. तलाविया, एस्टोनिया, लिथुआनिया और रोमानिया में इन सैनिकों की तैनाती हुई है. जो बाइडेन ने यह भी दावा किया है कि व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ जो जंग छेड़ी है, उसमें वह कभी विजयी नहीं होंगे.
Russia Ukraine War: रूस आखिर चाहता क्या है? ताबड़तोड़ हमलों के बाद Ukraine के पास क्या बचे रास्ते ?
हाउस डेमोक्रेटिक कॉकस को संबोधित करते हुए जो बाइडेन ने कहा है कि यूक्रेन में तीसरा विश्व युद्ध नहीं लड़ना है. उन्होंने यह संदेश जरूर दे दिया है कि अगर रूस ने नाटो से भिड़ने की हिमाकत की तो अंजाम बेहद बुरा होगा.
रूस की अर्थव्यवस्था हो रही है प्रभावित
जो बाइडेन ने यह भी कहा है कि अमेरिका और पश्चिमी देशों की ओर से लगाई गई आर्थिक पाबंदियों ने रूस की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया है. जी-7 देश रूस से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीनने के लिए सहमत हो गए हैं. अब विश्व व्यापार संगठन से मिलने वाले लाभ भी रूस को नहीं दिए जाएंगे.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
और भी पढ़ें-
Russia Ukraine War का असर कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल पार, सरकार जारी कर सकती है SPR
Russia Ukraine War: यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लांट पर रूस के हमले से क्यों चिंता में है दुनिया?
- Log in to post comments
Ukraine संकट पर बोले जो बाइडेन- रूस और NATO भिड़े तो होगा तीसरा विश्व युद्ध