डीएनए हिंदीः यूक्रेन पर हमले (Russia Ukraine War) के बाद से रूस पर प्रतिबंधों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. अमेरिका के बाद अब कनाडा ने बड़ा कदम उठाते हुए रूस से तेल आयात (oil import) पर रोक लगा दी है. वहीं ब्रिटेन ने सभी रूसी बैंकों की संपत्ति को फ्रीज करने का ऐलान कर दिया है. इतना ही नहीं रूस की ओर से परमाणु डेटरेंट फोर्स को हाईअलर्ट पर डाले जाने के बाद अमेरिका ने भी अपनी परमाणु फोर्स को अलर्ट कर दिया है. दूसरी तरफ यूक्रेन की सरकार ने रूस पर नरसंहार करने का आरोप लगाते हुए इंटरनेशनल कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था. इसके बाद कोर्ट की ओर से कहा गया है कि वह यूक्रेन के हालात की जांच करेगा. 

कनाडा ने रूस से तेल आयात किया बैन
रूस को आर्थिक चोट पहुंचाने की दिशा में कनाडा ने बड़ा कदम उठाया है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने रूस से तेल के आयात पर बैन लगा दिया है. इतना ही नहीं कनाडा ने यूक्रेन को सैन्य मदद का भी ऐलान किया है. कनाडा से इस फैसले से रूस को बड़ा नुकसान हो सकता है.  

यह भी पढ़ेंः Ukraine Russia War: तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो कौन सा देश किसके साथ खड़ा होगा?

टर्की भी आया एक्शन में 
अभी तक इस मामले में तटस्थ भूमिका निभा रहा टर्की भी एक्शन में आने लगा है. टर्की के राष्ट्रपति ने कहा है कि उनका देश एक इंटरनेशनल कंवेंशन को लागू करेगा जो टर्की को काला सागर में प्रवेश के लिए जलडमरूमध्य को बंद करने की अनुमति देता है. दो युद्ध कर रहे देशों के युद्धपोत को काला सागर में जाने से रोका जाएगा. टर्की ने कुछ दिन पहले भी एक रूसी युद्धपोत को काला सागर में जाने से रोका था. 

फिनलैंड भी देगा यूक्रेन को हथियार 
अब तक लड़ाई में अकेले पड़ चुके यूक्रेन को सैन्य मदद देने के लिए कई देश सामने आ रहे हैं. ब्रिटेन और कनाडा के बाद अब फिनलैंड ने भी रूस को सैन्य मदद देने का फैसला लिया है. फिनलैंड के प्रधानमंत्री ने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति के निर्णय को ऐतिहासिक निर्णय बताया है. फिनिश संसद में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि नाटो की सदस्यता से संबंधित आवेदन से जुड़े मामले को कैसे हैंडल किया जाए. 

यह भी पढ़ेंः तुर्की से मिले इस हथियार से Ukraine मचा रहा तबाही, टैंक से लेकर ट्रेन का पलभर में कर देता है खात्मा

रूस ने 38 देशों के लिए बंद किया अपना एयर स्पेस
रूस के हमले के बाद कई देशों ने अपना एयर स्पेस रूसी विमानों के लिए बंद कर दिया था. इसके बाद रूस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 36 देशों के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया. रूस ने जिन देशों के लिए एयरस्पेस बंद किया है उनमें फिनलैंड, हंगरी, डेनमार्क, ग्रीस, आयरलैंड, इटली, अल्बानिया, ब्रिटेन, फ्रांस, एस्टोनिया समेत कई देश शामिल हैं.  

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)

Url Title
Russia growing troubles, Canada stopped oil imports, Britain freeze properties russian bank
Short Title
Russia Ukraine War: रूस की लगातार बढ़ रही मुसीबतें, कनाडा ने रोका तेल आयात
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
russia ukraine war
Caption

रूस ने गूगल न्यूज़ पर बैन लगा दिया है. 

Date updated
Date published
Home Title

Russia Ukraine War: रूस की लगातार बढ़ रही मुसीबतें, कनाडा ने रोका तेल आयात, ब्रिटेन करेगा ये कार्रवाई