डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine) बीच पिछले चार महीने से चल रहा युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. यूक्रेन के बंदरगाह शहर ओडेशा के नजदीक एक तटीय शहर में शुक्रवार रिहायशी इमारतों पर रूस के मिसाइल हमलों में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई.  यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब रूसी सेना काला सागर के एक प्रमुख द्वीप स्नेक आइलैंड से गुरुवार को पीछे हट गई.


रूसी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने शुक्रवार कहा कि मॉस्को रिहायशी इलाकों को निशाना नहीं बना रहा है. वहीं, हमले के वीडियो में ओडेशा के दक्षिण पश्चिम में करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित छोटे से शहर सेरहिव्का में नष्ट इमारतों का मलबा देखा गया. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि रूस बमवर्षक विमानों द्वारा छोड़ी गई 3 एक्स-22 मिसाइल एक इमारत और दो शिविरों पर गिरी.

ये भी पढ़ें- Monkeypox का शिकार हुआ यह अमेरिकी एक्टर, बताया कितनी खतरनाक है बीमारी, WHO ने भी दी चेतावनी

रूसी हमले में 21 लोगों की मौत
यू्क्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ आंद्रे यरमाक ने कहा, ‘एक आतंकवादी देश हमारे लोगों की हत्या कर रहा है. युद्ध क्षेत्र में हार के जवाब में वे नागरिकों से लड़ रहे हैं.’ यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक, बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई है, जबकि छह बच्चों और एक गर्भवती महिला समेत 38 अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हैं. ज्यादातर पीड़ित रिहायशी इमारत के रहने वाले हैं. हमले से एक दिन पहले रूसी सेना स्नेक आइलैंड से पीछे हट गई जिससे यूक्रेन के अहम बंदरगाह शहर ओडेशा पर खतरा कम हो गया है.

यूक्रेन का दावा- लुहान्स्क से रूसी सेना को भगाया
हालांकि, रूसी सैनिक पूर्वी लुहान्स्क प्रांत को घेरने की कोशिशों में जुटे हैं. क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति कार्यालय) ने स्नेक आइलैंड से सेना की वापसी को “सद्भावना संकेत” करार दिया. वहीं, यूक्रेन की सेना ने कहा कि यूक्रेन के तोपखाने और मिसाइल हमलों के बाद रूसी दो स्पीडबोट में द्वीप से भाग गए. सैनिकों की सटीक संख्या का खुलासा नहीं किया गया है. पूर्वी यूक्रेन में रूसी सैनिक लुहांस्क में यूक्रेनी सेना के प्रतिरोध के आखिरी गढ़ लुहांस्क को घेरने की कोशिशों में जुटे हैं, जो डोनबास क्षेत्र के तहत आने वाले दो प्रांतों में से एक है.

ये भी पढ़ें- Shiv Sena की लड़ाई में उद्धव ठाकरे ने चला बड़ा 'दांव', एकनाथ शिंदे को पार्टी के सभी पदों से हटाया

रूस की लिसिचांस्क शहर को घेरने की कोशिश
लुहांस्क के गवर्नर सेरही हेदई ने कहा कि रूस लिसिचांस्क शहर को घेरने की कोशिश कर रहा है और शहर की एक पुरानी तेल रिफाइनरी पर कब्जा करने के लिए लड़ रहा है। उन्होंने बताया कि शहर में भीषण बमबारी हो रही है. हालांकि, रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने शुक्रवार को कहा कि रूस और लुहांस्क अलगाववादी बलों ने रिफाइनरी के साथ ही लिसिचांस्क में एक खदान और एक जिलेटिन फैक्टरी पर पिछले तीन दिनों में कब्जा कर लिया है. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में रूस के कई हमलों में पूर्वी यूक्रेन में भी नागरिक मारे गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Russia fires missiles at residential buildings in Ukraine 21 People killed and 38 injured
Short Title
Russia-Ukraine War: रूस ने दागी यूक्रेन की रिहायशी इमारतों पर मिसाइल, 21 की मौत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
यूक्रेन के रियाशी इलाके में रूस का मिसाइल अटैक
Caption

यूक्रेन के रियाशी इलाके में रूस का मिसाइल अटैक

Date updated
Date published
Home Title

Russia-Ukraine War: रूस ने दागी यूक्रेन की रिहायशी इमारतों पर मिसाइल, 21 की मौत, 38 लोग घायल