डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया में तस्मानिया के तट पर हाथों के बल चलने वाली मछली दिखी है. यह मछली गुलाबी रंग की है और 22 साल बाद दिखी है. इससे पहले इसे 1999 में देखा गया था. यह अबतक कुल मिलाकर चार बार ही देखी गई है. ऑस्ट्रेलिया के रिसर्चर्स ने कहा कि उन्होंने इस मछली को गहरे समुद्र में कैमरे की मदद से देखा.

सालों में दिखने वाली इस मछली को दुर्लभ श्रेणी में रखा गया है. यह मछली उस प्रजाति की है जिनका मुंह चौड़ा होता है. पहले रिसर्चर्स का कहना था कि यह मछलियां उथले पानी में मिलती हैं लेकिन हाल ही में हुई खोज के दौरान यह समुद्र में 120 मीटर नीचे मिलीं. इस मछली के लंबे हाथ होते हैं जिनकी मदद से यह समुद्र की तलहटी में चल पाती हैं. इसके अलावा या तैर भी सकती हैं.

ये भी पढ़ें: लंदन के वैज्ञानिकों ने खोजा शरीर में एक नया हिस्‍सा, जानें क्या है इसका काम?

यूनिवर्सिटी ऑफ तस्‍मानिया के प्रफेसर नेविल्‍ले बैरेट और उनकी टीम ने एक कैमरा मरीन पार्क की तलहटी में प्लांट किया हुआ था ताकि कोरल, झींगा और मछलियों की अन्‍य प्रजाति का पता चल सके. एक रिसर्च असिस्टेंट ऐश्‍ली बस्तिआनसेन ने अक्‍टूबर महीने में इस कैमरे से ली गई फुटेज देखी तो उन्‍हें यह गुलाबी मछली मिली. इस रिकॉर्डिंग में पाया गया कि यह मछली एक पहाड़ से निकली चट्टान में थीं.

वीडियो में यह कुछ देर तक दिखी और उसके बाद तैरकर चली गई. बैरेट ने कहा, 'उस समय इसने हमें बहुत शानदार सीन दिखाया. हमने एक हाथों से चलने वाली गुलाबी मछली की खोज की है.' ऑस्‍ट्रेलिया में स्विटजरलैंड के आकार का यह मरीन पार्क समुद्री जीवों पर शोध के लिए बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: 64 वर्ष की उम्र में डायना नायड ने दर्द का दरिया पार कर रच डाला इतिहास

Url Title
rare fish walks with hands spotted in Australia after 22 years
Short Title
हाथों के बल चलती है ये मछली, 22 साल बाद दिखी एक झलक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rare pink fish
Caption

ये है हाथों के बल चलने वाली मछली

Date updated
Date published