डीएनए हिंदी: Australia News- ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड स्टेट में काऊ बे समुद्र तट (Cow Bay Beach) फुटपाथ एरिया पर हड़कंप मच गया है. समुद्र तट पर घूमने आए लोगों को यहां 4 मीटर से भी ज्यादा लंबे विशालकाय मगरमच्छ की बॉडी बिना सिर के सड़ी हुई हालत में मिली है. इसके चलते लोगों में खौफ फैल गया है कि इतने विशालकाय मगरमच्छ का सिर शरीर से अलग कर देने वाला कोई अन्य विशालकाय जीव यहां पहुंच गया है या ये किसी इंसान की बेरहम हरकत है. क्वीसंलैंड डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरमेंट एंड साइंस (DES) के अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं.

इंसानी हरकत की ज्यादा लग रही संभावना

DES के अधिकारियों का मानना है कि बड़ा या ज्यादा ताकतवर मगरमच्छ अक्सर छोटे मगरमच्छ को खा जाता है, लेकिन यहां इसकी संभावना नहीं लग रही है. यह मगरमच्छ खुद बेहद विशाल है. उन्होंने किसी शार्क के भी मगरमच्छ का सिर खा जाने की संभावना पर काम किया है, लेकिन हालिया दिनों में इतनी विशाल शार्क भी काऊ बे तट के आसपास नहीं दिखी है. पोर्ट डगलस और कुकटाउन के बीच लोगों पर मगरमच्छों ने हालिया दिनों में कई बार हमला किया है. ऐसे में यह संभावना ज्यादा मानी जा रही है कि किसी इंसान ने ही इस मगरमच्छ को मारा है. 

गोली मारकर हत्या करने के बाद ट्रॉफी के तौर पर काटा सिर!

ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट Newsport के मुताबिक, अधिकारियों का यह भी मानना है कि किसी इंसान ने मगरमच्छ की गोली मारकर हत्या की होगी. सिर काटने के दो कारण माने जा रहे हैं. पहला कारण सिर में गोली मारने के बाद सबूत मिटाने के लिए पूरा सिर ही काट लिया गया, क्योंकि क्वींसलैंड के कानून के तहत यह मगरमच्छ संरक्षित था और इसे मारने के लिए सजा हो सकती है. दूसरा कारण सिर को ट्रॉफी की तरह सजाकर अपने पास रखने के लिए काट लिया गया. मगरमच्छों की फोटो लेने वाले टॉम चैलमर्स ने भी कहा कि उन्होंने तीन घंटे सिरकटे मगरमच्छ के पास बिताए. उसका सिर साफतौर पर किसी तेज धार हथियार से काटा हुआ लग रहा है. उन्होंने मगरमच्छों की लड़ाई में इस मगरमच्छ की मौत होने की संभावना को खारिज किया है.

नेक्रोप्सी होने लायक हालत में नहीं शव

DES अधिकारियों के मुताबिक, 30 से 40 साल की उम्र वाला यह पूर्ण विकसित विशालकाय नर मगरमच्छ था. इसकी हत्या कई दिन पहले की गई है, क्योंकि इसका शरीर पूरी तरह सड़ चुका था. शव इतनी बुरी हालत में है कि यह नेक्रोप्सी (जानवरों का पोस्टमार्टम) करने लायक भी नहीं था ताकि इसकी मौत का सही कारण पता किया जा सके. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Queensland crocodile huge 13 foot found beheaded at Cow Bay Beach in australia
Short Title
4 मीटर लंबे विशाल मगरमच्छ का काट दिया सिर, समुद्र तट पर मिला तो मच गया हड़कंप
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Beheaded Crocodile Found In Australia
Caption

Beheaded Crocodile Found In Australia

Date updated
Date published
Home Title

4 मीटर लंबे विशाल मगरमच्छ का काट दिया सिर, समुद्र तट पर मिला तो मच गया हड़कंप