डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने टोक्यो में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) के राजकीय अंतिम संस्कार में मंगलवार को उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत-जापान की दोस्ती पर यकीन करने वाले शिंजो आबे एक महान नेता और एक असाधारण इंसान थे.

जापान में मंगलवार शिजों आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में 20 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और सरकारों के प्रमुखों सहित 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार सुबह ही तोक्यो पहुंचे थे. मोदी ने निप्पॉन बुडोकन हॉल में पुष्प अर्पित कर आबे को श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब नीति मामले में CBI का बड़ा एक्शन, बिजनेसमैन विजय नायर गिरफ्तार

शिंजो आबे को दी श्रद्धांजलि
विदेश मंत्रालय ने एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निप्पॉन बुडोकन हॉल में राजकीय अंतिम संस्कार में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को श्रद्धांजलि दी.’’इससे पहले विदेश मंत्रालय ने भारत-जापान साझेदारी को आगे बढ़ाने में उनके अपार योगदान को याद करते हुए ट्वीट किया, ‘एक महान दूरदर्शी को श्रद्धांजलि.’ 

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर आया नया फीचर, अब Google और Microsoft की नहीं पड़ेगी जरूरत

मोदी-कमला हैरिस समेत 700 विश्व नेता पहुंचे टोक्यो
जापान की समाचार एजेंसी ‘क्योदो’ की खबर के अनुसार, मोदी के अलावा अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक सहित 700 से अधिक विश्व नेता शिंजो आबे को श्रद्धांजलि देने टोक्यो पहुंचे. गौरतलब है कि 67 साल के शिंजो आबे की 8 जुलाई को उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह दक्षिणी जापानी शहर नारा में चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

(इनपुट- भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PM Narendra Modi paid tribute to the former Prime Minister of Japan Shinzo Abe was a great leader
Short Title
PM मोदी ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि, कहा- महान नेता थे आबे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पीएम मोदी ने शिंजो आबे को दी श्रद्धांजलि (Photo- Social Media)
Caption

पीएम मोदी ने शिंजो आबे को दी श्रद्धांजलि (Photo- Social Media)

Date updated
Date published
Home Title

PM मोदी ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘महान’ नेता थे शिंजो आबे