डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को रात 8:30 बजे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस एजेंडा सम्मेलन में 'स्टेट ऑफ द वर्ल्ड' पर विशेष संबोधन देंगे. वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्षों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है. वर्चुअल इवेंट 17 से 21 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा.
दावोस एजेंडा सम्मेलन में जापान के पीएम किशिदा फुमियो, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुआ वॉन डेर लेयेन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन, इजराइल पीएम नफ्ताली बेनेट, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित कई राष्ट्राध्यक्ष संबोधित करेंगे.
इस कार्यक्रम में उद्योग जगत के नेताओं, अंतरराष्ट्रीय संगठनों और सिविल सोसायटी की भागीदारी होगी. विशेषज्ञ दुनिया के सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे. वे इन चुनौतियों से निपटने के बारे में भी चर्चा करेंगे.
फोरम कोविड-19 महामारी के कारण लगातार दूसरे वर्ष डिजिटल रूप से शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. फोरम इस साल के अंत में 2022 की वार्षिक बैठक बुलाने की उम्मीद कर रहा है.
मंच ने अपने कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि 'दावोस एजेंडा 2022' विश्व के प्रमुख नेताओं के लिए 2022 के लिए अपने दृष्टिकोण साझा करने वाला पहला वैश्विक मंच होगा. यह आयोजन 'द स्टेट ऑफ द वर्ल्ड' की थीम पर आयोजित किया जा रहा है. जिनेवा स्थित WEF सार्वजनिक-निजी सहयोग के लिए एक अंतरराष्ट्रीय संगठन के रूप में कार्य करता है.
- Log in to post comments
'स्टेट ऑफ द वर्ल्ड' पर विशेष संबोधन देंगे PM Modi