डीएनए हिंदी: Plastic इस प्लैनेट के लिए एक बड़ा अभिषाप बन चुका है. यह जिस तरह हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में घुस चुका है उसे बाहर निकालने के लिए हमें सालों मेहनत करनी होगी. यह हमारे वातावरण को इतना नुकसान पहुंचा रहा है कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते और हम इसे नुकसान पहुंचा नहीं सकते क्योंकि एक प्लास्टिक को पूरी तरह खत्म होने में सालों लग जाते हैं. हालांकि हमारे साइंटिस्ट्स का दावा है कि उन्होंने एक ऐसा एंजाइम डेवलप किया है जो प्लास्टिक को खत्म करने में कम समय लेता है.

Plastic को खा जाने वाला एंजाइम

साइंटिस्ट्स ने एक कॉकलेट एंजाइम बनाया है. इसमें PETase और MHETase है. यह ऐसे बैक्टीरिया से बनता है जो PET प्लास्टिक खाता है. Portsmouth यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जॉन मेकगीहन ने कहा, अगर हम इन एंजाइम को वेस्ट प्लास्टिक पर डाल दें तो यह कुछ ही दिनों में उस प्लास्टिक को खत्म कर सकता है.

बता दें कि साल 2018 में मेकगीहन ने एक्सपेरिमेंट के दौरान अनजाने में ऐसा पहला एंजाइम बनाया था जो प्लास्टिक खाता था. हालांकि असली एंजाइम अभी धीरे काम करता है. इस टीम के रिसर्चर्स इस पर काम कर रहे हैं कि इस प्रोसेस को तेज किया जा सके. इनमें से एक तरीका था एंजाइम का कॉकटेल तैयार करना.

मेकगीहन बताते हैं, PETase प्लास्टिक की सर्फेस पर अटैक करता है और MHETase इसे खाने या खत्म करने का काम शुरू करता है. हमें खुशी है कि हमारा एंजाइम नैचुरली बने एंजाइम से तीन गुना तेज है. भविष्य में इसमें और सुधार किए जा सकते हैं.

Eco System के लिए खतरा बन रहा है Plastic, कछुए के पेट से निकला इतना प्लास्टिक

Url Title
plastic eating enzyme can finish plastic in days not years
Short Title
सालों नहीं कुछ ही दिन में प्लास्टिक का खात्मा कर सकता है ये एंजाइम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Plastic eating enzyme
Caption

प्लास्टिक खाने वाला एंजाइम

Date updated
Date published