डीएनए हिंदी: France Terror Attack Updates- फ्रांस में मंगलवार को एक बार फिर कथित तौर पर जिहादी हमले की कोशिश हुई है. फ्रांसीसी पुलिस ने पेरिस मेट्रो स्टेशन के सबवे में हिजाब पहनकर चिल्ला रही एक महिला को गोली मार दी है. पुलिस का कहना है कि महिला सबवे को बम से उड़ाने की धमकी दे रही थी. पुलिस की गोली से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. 

महिला चिल्ला रही थी 'अल्लाह हू अकबर'

AFP ने अपनी रिपोर्ट में लोकल मीडिया के हवाले से कहा, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस के गोली मारने से पहले महिला जोर-जोर से 'अल्लाह हू अकबर' चिल्ला रही थी. मंगलवार सुबह हुई इस घटना में महिला धमकाने वाले अंदाज में व्यवहार कर रही थी, जिससे उसके सच में सबवे को बम से उड़ाने का अंदेशा लग रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिला ने पुलिस के आदेशों को मानने से इंकार कर दिया और खुद को बम से उड़ाने की बात कही. उसका खतरनाक व्यवहार देखते हुए पुलिसकर्मी ने उसे गोली मार दी. 

पेट में लगी इकलौती गोली

AFP ने पेरिस प्रॉसीक्यूटर ऑफिस के हवाले से बताया कि पुलिस अफसर ने महिला को एक ही गोली मारी, जो उसके पेट में लगी है. इस गोली से महिला को जानलेवा चोट लगी है. महिला को तत्काल मौके पर मौजूद फायर सर्विस ने इमरजेंसी मेडिकल असिस्टेंस उपलब्ध कराई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है. फायर ब्रिगेड के प्रवक्ता ने भी इसकी पुष्टि की है.

महिला के पास नहीं मिला बम

पेरिस के बिब्लियोथेक नेशनल डि फ्रांस स्टेशन पर हुई इस घटना में घायल महिला के पास पुलिस को कोई विस्फोटक या अन्य हथियार नहीं मिला है. इससे स्पष्ट है कि महिला महज धमकी दे रही थी. BFM TV ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि पुलिस ने महिला के धमकाने वाले व्यवहार के पीछे इस्लामी 'आतंकी' प्रेरणा की संभावना जताई है. घटना के बाद कुछ समय के लिए पुलिस ने मेट्रो स्टेशन को खाली कराते हुए उसे बंद कर दिया. इसके बाद स्टेशन की तलाशी ली गई, लेकिन इसमें भी कोई बम बरामद नहीं हुआ है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Paris terror Attack police shot dead Hijab wearing woman in Paris for threatening to blow up subway world news
Short Title
पेरिस में फिर जिहादी हमले की कोशिश? सबवे उड़ाने की धमकी दे रही हिजाब वाली महिला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
France Terror Attack: इस मेट्रो स्टेशन के सबवे में ही महिला को गोली मारी गई है.
Caption

France Terror Attack: इस मेट्रो स्टेशन के सबवे में ही महिला को गोली मारी गई है.

Date updated
Date published
Home Title

पेरिस में फिर जिहादी हमले की कोशिश? सबवे उड़ाने की धमकी दे रही हिजाब वाली महिला को पुलिस ने मारी गोली

Word Count
399