पाकिस्तान का कुख्यात गैंगस्टर और अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर बालाज टीपू एक शादी के दौरान भड़के गैंगवार में मारा गया है. वह एक शादी समाहोर में शामिल होने आया था, तभी उस पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां बरसा दीं.
18 फरवरी को चुंग इलाके में एक शादी का फंक्शन था,तभी उस पर हमला हुआ. टीपू पाकिस्तान का ट्रांसपोर्ट रहा है और उसके परिवार का इतिहास भी दागदार रहा है.
अमीर टीपू के तार अंडरवर्ल्ड से तार जुड़े थे. टीपू के पिता आरिफ अमीर टूपी की भी ऐसे ही हत्या हुई थी. साल 2010 में अल्लामा इकबाल एयरपोर्ट पर हुई गोलीबारी में वह ढेर हो गया था.
इसे भी पढ़ें- BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए अब चुनाव जरूरी नहीं, क्यों बदला गया पार्टी का संविधान?
परिवार का भी रहा है कुख्यात इतिहास
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, बालाज के दादा भी का भी आपराधिक इतिहास रहा है. तीन पीढ़ियों से गैंगस्टर रहे इस परिवार का एक अहम चिराग हमेशा के लिए बुझ गया.
ऐसे गई टीपू की जान
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक हमलावरों ने बालाज टीपू और दो अन्य मेहमानों को निशाना बनाकर फायरिंग की है. फायरिंग में सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
टीपू के भी साथियों ने हमले का जवाब दिया, जिसके बाद हमलावर भी मारा गया. टीपू को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- Farmers protest Live: 21 मार्च को Delhi कूच करेंगे किसान, अगर केंद्र से नहीं बनी सहमति, 2 दिन करेंगे मंथन
लाहौर में बोलती थी टीपू की तूती
बालाज टीपू लाहौर में बेहद लोकप्रिय था. उसकी मौत से लोग बेहद नाराज हैं. पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है. हमलावरों की तलाश जारी है. अमीर बालाज टीपू का लाहौर में दबदबा था. उसकी मौत पर लोग सन्न हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
मारा गया अमीर बालज टीपू, बाप-दादा जैसा हुआ हश्र, अंडरवर्ल्ड में भी दहशत