डीएनए हिंदी: पाकिस्तान (Pakistan) में धार्मिक कट्टरता की जड़ें किस हद तक फैली हुई हैं इसका प्रमाण हाल ही में देखने को मिला है. यहां कराची स्थित एक बेकरी के कर्मचारी ने केक पर 'Merry Christmas' लिखने से साफ इनकार कर दिया. फ्राइडे टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
कर्मचारी ने इनकार करते हुए एक महिला ग्राहक को बताया कि उसे बेकरी प्रबंधन की ओर से ऐसा नहीं करने के लिए कहा गया है.
वहीं महिला ने जब अपने इस अनुभव के बारे में एक फेसबुक ग्रुप पर लिखा तो पोस्ट वायरल हो गया. अधिकतर सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे इस घटनाक्रम से हैरान हैं.
मामले की जानकारी देते हुए महिला ने बताया, वह केक खरीदने के लिए डेलिजिया की खयाबन-ए-जामी ब्रांच में गई थी लेकिन जब उसने वहां मौजूद कर्मचारी को केक पर 'मैरी क्रिसमस' लिखने के लिए कहा तो उनमें से एक का जवाब था कि वह ऐसा नहीं करेगा क्योंकि इस संबंध में उन्हें किचन से आदेश जारी किया गया है.
वहीं सोशल मीडिया पर इस व्यवहार की आलोचना के बाद बेकरी मैनेजमेंट ने अपना स्पष्टीकरण दिया है. बेकरी के प्रबंधन ने कहा कि वह धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करते हैं. उन्होंने कहा, हम आरोपी कर्मी के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. यह उसने व्यक्तिगत हैसियत से किया और यह कंपनी की नीति नहीं है.
प्रबंधन ने आगे कहा कि वे 'मैरी क्रिसमस' की बधाई को गलत नहीं समझते हैं और इस घटना से दुखी हैं.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में भी एक महिला को बेकरी के कर्मचारी ने 'मैरी क्रिसमस' लिखा केक देने से इनकार कर दिया था और कहा था कि यह कंपनी का निर्देश है.
(इनपुट- आईएएनएस)
- Log in to post comments