डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) ने एक बार फिर शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वह पाकिस्तान में आम चुनाव कराने के लिए नए-नए दांव अजमा रहे हैं. इमरान ने अब आगामी 23 दिसंबर को प्रांतीय विधानसभाएं भंग करने का ऐलान किया है.
इमरान खान ने बड़ी घोषणा की है कि पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में उनकी पार्टी की सरकारें 23 दिसंबर को प्रांतीय विधानसभाएं भंग कर देंगी, ताकि नए सिरे से चुनाव कराए जा सकें. पीटीआई के अध्यक्ष खान ने शनिवार शाम लाहौर स्थित अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि केवल नए सिरे से चुनाव ही देश को आर्थिक संकट से बाहर निकाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के बाद आयरलैंड में भी 'इंडियन सरकार', लियो वराडकर दूसरी बार बने प्रधानमंत्री
विधानसभाएं भंग करने का ऐलान
इस दौरान पंजाब और खैबर-पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री भी इमरान खान के साथ थे. उन्होंने प्रांतीय विधानसभाओं को भंग करने की तारीख की घोषणा करते हुए कहा, 'हम दिवालिया होने की ओर बढ़ रहे हैं और केवल नए सिरे से व निष्पक्ष चुनाव ही पाकिस्तान की आर्थिक समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.'
ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चलेगा मुकदमा, राष्ट्रपति चुनाव से पहले ही जाएंगे जेल?
पाकिस्तान में अब होंगे चुनाव?
वहीं, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार ने घोषणा की है कि अगस्त 2023 में सरकार का कार्यकाल पूरा करने के बाद ही पाकिस्तान में अगला आम चुनाव होगा. इमरान खान ने कहा कि पीएमएल-एन गठबंधन सरकार देश भर में नए सिरे से चुनाव कराने के लिए सहमत हो या नहीं, उनकी घोषणा से यह सुनिश्चित होगा कि दोनों विधानसभाओं के भंग होने के बाद पाकिस्तान के 65 फीसदी हिस्से में चुनाव कराने पड़ेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pakistan: इमरान खान का नया दांव, 23 दिसंबर को भंग करेंगे विधानसभाएं, अब होंगे चुनाव?