डीएनए हिंदी: पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. दुनियाभर में आतंक फैलाने वाले इस देश में खास तौर पर हिंदू लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है. अब पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अनीता मेघवार नाम की नाबालिग लड़की का अपहरण कर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है.
मामला सिंध के तोंगो जान मोहम्मद शहर का है. यहां नाबालिग लड़की अनिता मेघवार का न सिर्फ अपहरण किया गया बल्कि उसका जबरन धर्म परिवर्तन करवाने के बाद सिंकदर जारवार नाम के लिए शख्स से उसकी शादी भी करवा दी गई. पाकिस्तान पुलिस ने इस मामले में लड़की के परिवार की शिकायत के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया है.
पढ़ें- Boeing 737 Plane Crash: दुर्घटनाग्रस्त विमान का एक ब्लैक बॉक्स मिला, खुलेगा हादसे का राज़
सुक्कुर में हिंदू लड़की को मार दी गोली
अनीता मेघवार के अलावा पाकिस्तान में बीते सोमवार को भी एक 18 साल की हिंदू लड़क पूजा कुमारी के अपहरण का प्रयास किया गया. लड़की द्वारा विरोध करने पर वाहिद बक्स नाम के युवक और उसके दो साथियों ने उसे गोली मार दी. बताया जा रहा है कि वाहिद अनीता से जबरन शादी करना चाहता था, लेकिन अपहरण में नाकाम रहने पर उसने अनीता की गोली मारकर हत्या कर दी.
पढ़ें- Russia-Ukraine War: पोलैंड के इस कपल ने क्यों 180 कमरों का होटल किराए पर लिया?
सुक्कुर के SHO बसीर जागीरानी ने बताया कि मृतक हिंदू लड़की के पिता ने मामले में FIR दर्ज करवाई है. आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है, जबां से उसे 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. बिलावल भुट्टो की पार्टी ने इस घटना की निंदा की है. बिलावल ने इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें- Sri Lanka Economic Crisis : खाद्यान -पेट्रोलियम समेत ज़रूरी चीज़ों की कमी से भड़क सकता है देश में दंगा
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments