डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ आज संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी लेकिन अब यह प्रस्ताव डिप्टी स्पीकर द्वारा खारिज कर दिया गया है. इसे इमरान के लिए एक बड़ी राहत माना जा रहा है. गौरतलब है कि स्पीकर तक को विपक्ष हटाने की मांग कर रहा था और उनके खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया था लेकिन डिप्टी स्पीकर ने इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज करते हुए संसद की कार्रवाही स्थगित कर दी है.
क्या बोले इमरान खान
अपनी सत्ता की जड़े हिलती देख लगातार इमरान खान देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं और वहींं अब सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत होती देख एक बार फिर इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद जनता को संदेश दिया है. उन्होंने कहा, "प्रिय नागरिकों राष्ट्र के विश्वास का फैसला आपको करना है. कृपया अगले चुनाव के लिए तैयार रहें. मैंने राष्ट्रपति को सदन को भंग करने की सलाह दी है. संसद हमारे देश के खिलाफ साजिश आज विफल हो गई है."
क्या होंगे मध्यवधि चुनाव
इमरान खान ने संसद भंग करने के लिए राष्ट्रपति को चिट्ठी भेज दी है. इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों पर उनके खिलाफ साजिश करने के आरोप भी लगाए हैं. इमरान खान के इस दांव को सियासी मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है. ऐसे में संभावनाएं है कि पाकिस्तान में मध्यावधि चुनाव होंगे जिसके चलते इमरान पहले ही चुनावी मोड में आ गए हैं और लगातार सीधे जनता को संबोधित कर रहे हैं.
डिप्टी स्पीकर ने खारिज किया प्रस्ताव
गौरतलब है स्पीकर के खिलाफ विरोध के बीच सदन की कार्रवाही का संचालन डिप्टी स्पीकर कर रहे थे और उन्होंने ना केवल इमरान खान सरकार के खिलाफ प्रस्ताव को खारिज कर दिया बल्कि उन्होंने 25 अप्रैल तक के लिए सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया है. इसे इमरान खान का एक मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है क्योंकि अब देश में मध्यावधि चुनाव घोषित होंगे.
गिरने वाली है सरकार फिर भी सांसदों को जीत का भरोसा कैसे दे रहे Imran Khan?
नवाज शरीफ पर हुआ था हमला
आपको बता दें कि इससे पहले भी इमरान के मंत्री शेख राशिद से लेकर फवाद चौधरी तक फिर से चुनावों में जाने के दावे कर रहे थे और इमरान ने वहीं दांव चल दिया है. खास बात यह है कि इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर लंदन में हमला हुआ था जिसके बाद पीटीआई कार्यकर्ताओं को इसका आरोपी बनाया गया था और नवाज की बेटी मरियम नवाज इस मामले में पीएम इमरान खान का इस्तीफा तक मांग रही थीं.
120 साल जीते हैं Pakistan के इस समुदाय के लोग, कभी नहीं पड़ते बीमार
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments