डीएनए हिंदी: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) जल्द ही अमेरिका में शरण मांगेंगे. पाकिस्तान के गरीबी उन्मूलन और सामाजिक सुरक्षा राज्यमंत्री फैसल करीम कुंडी ने गुरुवार को यह बात कही है. उनके दावे के बाद इमरान खान के समर्थक टेंशन में आ गए हैं.

द न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी नेता करीम फैसल ने कहा, 'मैं आप लोगों को कुछ खबरें देने जा रहा हूं जो मुझे अपने सूत्रों से मिली हैं. इमरान खान जल्द ही अमेरिका में राजनीतिक शरण के लिए आवेदन करेंगे.'

इमरान के समर्थकों पर भड़की है पाकिस्तानी सेना

9 मई को उनकी गिरफ्तारी के बाद उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय सहित सैन्य प्रतिष्ठानों को जला दिया था और तोड़-फोड़ की थी. इस दिन को सेना ने 'ब्लैक डे' कहा था.

इसे भी पढ़ें- White House Truck Attack: कौन है साई वार्षिथ कंडुला, हिटलर समर्थक भारतवंशी, जो यूएस प्रेसिडेंट की करना चाहता है हत्या

इस वजह से डरे हैं इमरान के समर्थक

हिंसक विरोध के सिलसिले में पार्टी के कई नेताओं और हजारों कार्यकर्ताओं को गोलबंद किया गया है. सेना ने इस बात पर जोर दिया है कि सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमलों में शामिल लोगों पर पाकिस्तानी सेना अधिनियम और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मुकदमा चलाया जाए.

इमरान खान का साथ छोड़ रहे करीबी

इमरान खान के करीबी सहयोगी असद उमर ने मौजूदा स्थिति का हवाला देते हुए महासचिव और कोर कमेटी के सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है. द न्यूज ने बताया कि 9 मई की बर्बरता के बाद शिरीन मजारी, आमिर महमूद कियानी, मलिक अमीन असलम, महमूद मौलवी, आफताब सिद्दीकी और फैयाजुल हसन चौहान सहित कई पार्टी नेताओं और सांसदों ने राज्य के प्रतिष्ठानों पर हमलों की सार्वजनिक रूप से निंदा की और पूर्व सत्ताधारी दल को छोड़ने की घोषणा की.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी देकर आए दोस्ती का पैगाम, ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटीज ने बैन कर दिए ये 6 भारतीय राज्य

क्या इमरान सच में छोड़ेंगे पाकिस्तान?

इमरान खान लगातार समर्थकों पर हो रहे एक्शन से बौखला गए हैं. उनके अपने करीबी साथ छोड़कर जा रहे हैं. कुछ लोगों को मुकदमे का डर है तो कुछ लोगों को उम्रकैद का. सेना से पंगा लेने की वजह से पहले ही समर्थक डरे हुए हैं. अब इमरान खान पर चौतरफा दबाव बढ़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इमरान ऐसे कदम उठा सकते हैं. (इनपुट: IANS)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pakistan Imran Khan going to take political asylum in US PTI Workers in Tension Claims Pak Minister
Short Title
'अमेरिका भाग सकते हैं इमरान खान,' पाकिस्तान के मंत्री फैजल करीम का दावा, टेंशन म
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो क्रेडिट- ImranKhanOfficial/Facebook)
Caption

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो क्रेडिट- ImranKhanOfficial/Facebook)

Date updated
Date published
Home Title

'अमेरिका भाग सकते हैं इमरान खान,' पाकिस्तान के मंत्री फैजल करीम का दावा, टेंशन में PTI समर्थक