डीएनए हिंदी: पाकिस्तान की अपनी आर्थिक हालत खस्ता है. अर्थव्यवस्था और महंगाई इस कदर हावी है कि इमरान खान घरेलू मोर्चे पर घिरे हुए हैं. चीन से 3 अरब डॉलर का और अधिक कर्ज हासिल करने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने बीजिंग यात्रा भी की है. इस बीच पाक सरकार ने श्रीलंका की मदद का ऐलान किया है. श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए पाकिस्तान ने मदद की बात कही है.  

श्रीलंका को 20 करोड़ डॉलर का कर्ज देगा 
आर्थिक आपातकाल से गुजर रही श्रीलंका सरकार को पाकिस्तान ने 20 करोड़ डॉलर कर्ज देने का ऐलान किया है. यह पैसा श्रीलंका में चावल और सीमेंट फैक्ट्री लगाने के लिए दिया जाएगा. श्रीलंका सरकार ने भी इसकी पुष्टि की है. श्रीलंका में नवंबर 2021 से ही आर्थिक आपातकाल लागू है. भारत भी श्रीलंका की मदद कर रहा है. 

पढ़ें: कर्ज मांगने चीन पहुंचे Imran Khan ने कश्मीर पर उगला जहर, जानें क्या कहा 

खुद बेहाल है पाकिस्तान, अरबों डॉलर का कर्ज
इमरान सरकार की यह पहल विश्व के लिए अचरज भरा जरूर है. इसकी वजह है कि पाकिस्तान पर ही करीब अरबों डॉलर का कर्ज है. महीनों तक चक्कर लगाने के बाद बुधवार को ही IMF ने पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर का कर्ज देने का भरोसा दिलाया है. इमरान खुद चीन यात्रा पर हैं और उससे 3 अरब डॉलर का लोन मांग रहे हैं. दिसंबर में उन्होंने सऊदी अरब से 3 अरब डॉलर का कैश रिजर्व हासिल किया था.

पढ़ें: Imran Khan के राजदूत को US सांसद ने बताया जिहादी, नियुक्ति खारिज करने की अपील

पाकिस्तान के ऊपर 283 अरब डॉलर का कर्ज
श्रीलंका को कर्ज देने वाली पाकिस्तान की सरकार खुद कर्ज में डूबी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान पर घरेलू और विदेशी कर्ज 283 अरब डॉलर से भी ज्यादा का है. पिछले साल वर्ल्ड बैंक की संस्था आईएमएफ ने पाकिस्तान को कर्ज को लेकर चेतावनी भी दी थी. पाकिस्तान पर बढ़ते कर्ज और महंगाई की वजह से विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमलावर हैं.

Url Title
Pakistan has decided to give sri lanka 200 million dollar loan during economic crisis
Short Title
खुद 3 अरब डॉलर कर्ज चीन से मांग रहा Pakistan, अब श्रीलंका को देने जा रहा कर्ज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pak lend loan to sri lanka
Date updated
Date published