डीएनए हिंदी: Pakistan Flour Crisis- पाकिस्तान में आर्थिक संकट के कारण आसमान छूते दामों ने आम जनता को खाने-पीने की चीजों के लिए मोहताज कर दिया है. ऐसे में लोग भूखे रहने को मजबूर हो रहे हैं. अब यही भूख जानलेवा साबित हो रही है. भूख मिटाने के लिए लोग रमजान में जकात के तौर पर बंट रहे फ्री राशन को पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो रहे हैं. इसके चलते राशन की लाइनों में रोजाना भगदड़ मच रही है, जिनसे मासूम लोग कुचलकर मर रहे हैं. शुक्रवार को भी कराची शहर में भगदड़ से 7 महिलाओं और 2 बच्चों समेत कुल 12 लोगों की मौत हो गई. मरने वाली ज्यादातर महिलाएं 40 से 50 वर्ष के बीच की हैं. यह लगातार तीसरा दिन है, जब फ्री राशन की लाइनों में भगदड़ से लोगों की मौत हुई है.

पढ़ें- 'भगवंत मान की बेटी को मार देंगे खालिस्तानी', जानिए Swati Maliwal ने क्यों कही ये बात

कराची में निजी कंपनी बांट रही थी जकात

Dawn की रिपोर्ट के मुताबिक, कराची के सिंध इंडस्ट्रियल एंड ट्रेडिंग एस्टेट एरिया में एक निजी कंपनी एफके डाइंग में जकात बांटी जा रही थी. जकात में मुफ्त राशन पाने के लिए कंपनी के कर्मचारियों के परिजन लाइन में लगे थे. इसी दौरान अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 5 गंभीर घायल हुए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि केमारी पुलिस ने भी मृतकों की पुष्टि की है. पुलिस सर्जन डॉ. सुमैय्या सईद ने अब्बासी शहीद अस्पताल में 9 लोगों के शव आने की पुष्टि की है, जिनमें 7 महिलाएं और 2 बच्चे हैं. उन्होंने करीब 29 लोगों के घायल होने का दावा किया है.

पढ़ें- Dhoni, Dhoni से गूंजा मैदान, देखें Thala Dhoni की IPL में धमाकेदार एंट्री

भीड़ देखकर कंपनी के गेट बंद करने से हुआ हादसा

केमारी पुलिस के SSP फिदा हुसैन जवाहिरी के मुताबिक, कंपनी ने अपने कर्मचारियों के परिवारों को जकात लेने के लिए बुलाया था. जकात की लाइन में 400 से ज्यादा महिलाओं और बच्चों के लग जाने पर कंपनी मैनेजमेंट ने गेट बंद करने के आदेश दिए. गेट बंद होते देखकर बाहर खड़ी भीड़ में भगदड़ मच गई, जिससे यह हादसा हो गया. कंपनी के मैनेजर और सुपरवाइजर समेत तीन लोगों को सही इंतजाम नहीं करने के लिए हिरासत में लिया गया है. कंपनी का मालिक हादसे के समय मौजूद नहीं था. हालांकि सिंध के मंत्री सईद घनी ने 7 लोगों को हिरासत में लिए जाने का दावा किया है. सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने इस घटना की रिपोर्ट कराची के कमिश्नर मुहम्मद इकबाल मेमन से मांगी है.

बिजली का तार टूटने से मची भगदड़?

पाकिस्तानी न्यूजपेपर The Express Tribune ने भगदड़ के लिए बिजली का तार टूटने को जिम्मेदार बताया है. ट्रिब्यून के मुताबिक, कम राशन और ज्यादा भीड़ होने के कारण धक्का-मुक्की के चलते मौके पर तार टूटकर गिर गया. इससे भगदड़ मच गई. करंट लगने से कुछ लोगों की मौत हो गई.

पढ़ें- Ram Navami Violence: 'हावड़ा हिंसा में हिंदुओं के घर किए खत्म', शुभेंदु गए हाई कोर्ट, शाह से बात के बाद राज्यपाल भी एक्शन में

क्या होता है जकात

रमजान के पवित्र माह में रोजे रखने के साथ ही मुस्लिम दान भी करते हैं. यह दान ही जकात कहा जाता है. जकात में कोई भी मुस्लिम अपने सामर्थ्य के हिसाब से गरीबों को दान देता है. इसी जकात के तहत पाकिस्तान में मुफ्त आटा व खाने-पीने की अन्य चीजें बांटी जा रही हैं.

पढ़ें- UP News: खेत में चल रही थी केमिकल फैक्ट्री, बम की तरह फटा सिलेंडर, 4 लोगों के चिथड़े उड़ गए

40 रुपये की मिल रही है एक रोटी

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस समय वहां खाने-पीने की चीजों के दाम 20-30 गुना तक बढ़ चुके हैं. वहां 1 किलोग्राम आटा 185 रुपये में बिक रहा है तो तंदूर की दुकानों पर एक रोटी 40 रुपये की मिल रही है. इसके चलते ही मुफ्त राशन बंटने के दौरान हर कोई ज्यादा से ज्यादा सामान कब्जाने की कोशिश कर रहा है, जिससे भगदड़ मच रही है. इस भगदड़ में पिछले एक सप्ताह के दौरान ही 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 150 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Pakistan Food Crisis Many dead in stampede during free ration distribution for zakat in Karachi Sindh
Short Title
पाकिस्तान में जानलेवा बनी 'भूख', फ्री राशन की भगदड़ में लगातार तीसरे दिन महिला-ब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan Crisis
Caption

Pakistan Crisis: भगदड़ में कुचलकर मरी एक महिला की रिश्तेदार विलाप करते हुए.

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान में जानलेवा बनी 'भूख', कराची में फ्री राशन के लिए मची भगदड़ में महिलाओं-बच्चों समेत 12 मरे