डीएनए हिंदी: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को भारतीय अर्थव्यवस्था से बेहतर बताया था लेकिन अब उन्हें पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की चिंता होने लगी है. उन्हें इस चिंता के चलते नींद तक नहीं आ रही है. पाकिस्तान में महंगाई दिन-ब-दिन सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ रही है जिससे आम जनता के लिए मुश्किलें भी बढ़ रही हैं. 

इमरान की फिसली जुबान

दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान के अख़बार डॉन की एक रिपोर्ट सामने आई है. इसके अनुसार ऑन-एयर कार्यक्रम के दौरान जब इमरान खान से पाकिस्तान में तेजी से बढ़ती महंगाई के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि महंगाई की समस्या उन्हें रात में जगाए रखती है. हालांकि उन्होंने दूसरे ही पल इसे वैश्विक समस्या बता दिया जिससे उन पर सीधे सवाल न खड़े हों. 

यह भी पढ़ें- Pakistan अर्थव्यवस्था के बाद पढ़ाई में भी फिसड्डी, बच्चे गणित, विज्ञान, अंग्रेजी सबमें कमजोर

इमरान खान ने कहा, “पाकिस्तान में जब तहरीक-ए-इंसाफ की सरकार बनी तो उन्हें बड़े पैमाने पर घाटे का सामना करना पड़ा जिसके चलते आयात की कीमतों में बढ़ोतरी होने लगी.” इमरान खान ने कहा, “कोविड महामारी के चलते कई देश आपूर्ति की कमी से दो-दो हाथ कर रहे हैं.”

अन्य देशों से की तुलना

इमरान खान ने ब्रिटेन और यूरोपीय देशों का नाम लेते हुए कहा कि महंगाई वैश्विक समस्या है. उन्होंने कहा, “कई देश भी महंगाई की मार झेल रहे हैं. पाकिस्तान की जनता महंगाई से बेहद प्रभावित हुई है. महंगाई के चलते सबसे ज्यादा परेशान सैलरी पर जीवन निर्वाह कर रहे लोग हैं.”

यह भी पढ़ें- कंगाल हो चुका Pakistan, अफगानों और सिखों को लुभाने के लिए नागरिकता बेचने का नया पैंतरा 

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही इमरान खान ने एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था को नीचा दिखाते हुए पाकिस्तान को अग्रणी बता दिया था जिस पर पाकिस्तान में ही उनकी हंसी उड़ाई गई थी लेकिन अब वो खुद पाकिस्तान की बदतर हालात का जिक्र कर रहे हैं.

Url Title
pakistan economy problem imran khan awake at night
Short Title
इमरान बोले- महंगाई ने उड़ा दी नींद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pakistan economy problem imran khan awake at night
Caption

Pakistan Prime Minister Imran Khan (File Photo)

Date updated
Date published