डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार का कर्ज सालाना आधार पर 34.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ अप्रैल के अंत में 58.6 लाख करोड़ रुपये हो गया है. आर्थिक मुसीबतों का सामना कर रहे पाकिस्तान के कर्ज में मासिक आधार पर 2.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पाकिस्तान की हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई है कि उसे न्यूयॉर्क का अपना होटल तक तीन साल के पट्टे पर देना पड़ा है.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल के अंत तक मुल्क का घरेलू कर्ज 36.5 लाख करोड़ रुपये और विदेशी कर्ज 22 लाख करोड़ रुपये हो गया है. केंद्रीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) के आंकड़ों के अनुसार सालाना आधार पर बाहरी कर्ज में वृद्धि 49.1 प्रतिशत रही है. बाहरी कर्ज में एक महीने पहले भी यही आंकड़ा था जो कि सबसे ज्यादा चिंता का विषय है.
यह भी पढ़ें- यूक्रेन ने लगाए आरोप, 'रूस ने ब्लास्ट से उड़ा दिया Dnipro नदी पर बना बांध', हैरान कर देगा वीडियो
घरेलू कर्ज भी बन रहा है मुसीबत
रिपोर्ट्स के मुताबिक घरेलू कर्ज में सबसे बड़ी हिस्सेदारी पाकिस्तान की केंद्र सरकार के शेयरों की है, जिनकी कुल कीमत करीब 25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसके अलावा घरेलू कर्ज में लघु-अवधि ऋण (7.2 लाख करोड़ रुपये) और अनिधिक ऋण (2.9 लाख करोड़ रुपये) हैं. इसमें राष्ट्रीय बचत योजनाओं से उधार लिया गया पैसा भी शामिल है. पाकिस्तान की केंद्र सरकार के शेयरों का कोष पिछले वर्ष से 31.6 प्रतिशत बढ़ गया गया था.
रिकॉर्ड स्तर पर है महंगाई
गौरतलब है कि पाकिस्तान लंबे समय से कर्ज चुकाने वाले संकट से जूझ रहा है. मुल्क के पास मात्र एक महीने का विदेशी मुद्रा भंडार बचा है. इसके चलते पाकिस्तान में महंगाई आसमान छू रही है और आम आदमी आटे दाल के लिए मोहताज हो गया है. ऐसे में बढ़ता कर्ज चुकाना पाकिस्तानी सरकार के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है.
यह भी पढ़ें- 102 बच्चे पैदा करने के बाद इस शख्स ने अपनी 12 पत्नियों को कहा 'अब बस...'
पट्टे पर दे दिया होटल
आर्थिक चुनौतियों के बीच ही पाकिस्तान ने संकट से निपटने के लिए न्यूयॉर्क में अपना एक होटल तीन साल के लिए पट्टे पर दे दिया है. पट्टे पर हुए करार के मुताबिक इससे पाकिस्तान सरकार को 22 करोड़ डॉलर की आमदनी होगी. बता दें कि यह काफी चर्चित रूजवेल्ट होटल है जिसका नाम अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट के नाम पर रखा गया था. बता दें कि पाकिस्तान की सरकारी इंटरनेशनल एयरलाइंस PIA ने इस होटल को 1979 में पट्टे पर दे दिया था लेकिन दो दशक बाद इसे खरीद लिया गया था लेकिन अब यह फिर पट्टे पर चला गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कर्ज के दलदल में बुरी तरह फंसा पाकिस्तान, आर्थिक संकट के बीच गिरवी रखना पड़ा न्यूयॉर्क का होटल