डीएनए हिंदी: पाकिस्तान इन दिनों बड़े आर्थिक संकट (Pakistan Economic Crisis) से गुजर रहा है. महंगाई आसमान छू रही है. देश में आटे-दाल की कीमतें इतनी बढ़ गई हैं कि थाली से रोटी गायब होती जा रही है. कर्ज के बोझ की तले दबे पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) लगभग खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है. जिसकी वजह से देश भारी संकट से जूझ रहा है. इस बीच पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार का बयान सामने आया है. उन्होंने इस संकट के लिए 'अल्लाह' जिम्मेदार बताया है.

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार ने शुक्रवार को कहा कि इस्लाम के नाम पर बनाए गए इस इकलौते देश की समृद्धि एवं विकास के लिए अल्लाह ही जिम्मेदार हैं. डार ने इस्लामाबाद में ग्रीन लाइन ट्रेन सेवा के उद्घाटन समारोह में कहा कि उन्हें पाकिस्तान की तरक्की को लेकर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा, "मेरे यकीन का कारण यह है कि पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बना था. अगर अल्लाह पाकिस्तान बना सकते हैं तो वह इसकी तरक्की और विकास के साथ इसे अमीर भी बना सकते हैं." 

ये भी पढ़ें- आटा और रोटी ही नहीं अब पानी के लिए भी तरसेगा पाकिस्तान? पानी की कमी से जूझ रहे कई राज्य

वित्त मंत्री ने कहा कि शहबाज शरीफ की अगुवाई वाली सरकार पाकिस्तान की स्थिति सुधारने के लिए अपनी तरफ से पुरजोर कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम चुनावों के पहले हालात को सुधारने की कोशिश कर रही है.' उन्होंने पाकिस्तान की मौजूदा बदहाली के लिए 5 साल पहले शुरू हुए 'नाटक' को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि यहां के लोगों को अब भी भुगतना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- 26 साल तक बिना किसी संविधान के चल रहा था पाकिस्तान, जिन्ना के सपने को भी दी तिलांजलि

इमरान खान पर फोड़ा ठीकरा
उन्होंने कहा कि इस नाटक के पहले 2013-17 के दौरान नवाज शरीफ के कार्यकाल में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था अच्छी हालत में थी. नवाज के शासन में पाकिस्तान तरक्की की राह पर था लेकिन उसे पटरी से हटा दिया गया. लोग देख सकते हैं कि पिछले पांच साल में देश को कितनी बर्बादी का सामना करना पड़ा है. 

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला था परमाणु युद्ध, क्या अमेरिका ने रुकवा दिया?

बता दें कि विदेशी मुद्रा के अभाव में पाकिस्तान के सामने जरूरी चीजों की खरीद के लिए भी भुगतान करने लायक मुद्रा नहीं रह गई है. इस समस्या से निपटने के लिए वह अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष समेत कई संस्थानों से आर्थिक पैकेज की तलाश में है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pakistan Crisis Allah responsible says finance minister Ishaq Dar Nawaz Sharif
Short Title
महंगाई को लेकर वित्त मंत्री इसहाक डार ने अल्लाह को ठहराया जिम्मेदार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पाकिस्तान की आर्थिक संकट के लिए इसहाक डार ने अल्लाह को ठहराया जिम्मेदार
Caption

पाकिस्तान की आर्थिक संकट के लिए इसहाक डार ने अल्लाह को ठहराया जिम्मेदार

Date updated
Date published
Home Title

Pakistan Crisis: लोग भूखे मर रहे, खाने को रोटी नहीं, वित्त मंत्री बोले 'अल्लाह जिम्मेदार'