डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है. पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान प्रांत के चमन जिले में बॉर्डर के पास रविवार को तालिबानी लड़ाके की ओर से की गई गोलीबारी में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 घायल हो गए. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के अनुसार, तालिबानी लड़ाके  (Afghan Taliban) द्वारा की गई गोलीबारी में तोप के गोलों और मोर्टार समेत भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया था.

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट 'डॉन' के मुताबिक, 'अफगानिस्तान के सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी नागरिक पर तोप के गोलों और मोर्टार समेत भारी हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग की.' गोलीबारी में अब तक 7 पाकिस्तानी नागरिक मारे गए और 17 अन्य घायल हो गए. घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के सीमा बलों ने जवाबी गोलीबारी की है.

ये भी पढ़ें- China-Bhutan: पड़ोसी देश से भारत की नजदीकियां चीन को नहीं आ रही रास, भूटान को दी धमकी

पाकिस्तान सरकार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए काबुल में अफगान अधिकारियों से संपर्क किया है और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति से बचने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. गोलीबारी का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है. अफगान पक्ष को हुए नुकसान के बारे में भी जानकारी नहीं मिल सकी है.

afghanistan pakistan border firing

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने गोलाबारी की निंदा करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही कहा कि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं दोनों देशों के बीच रिश्ते में ज्यादा दरार पैदा कर सकती है.

ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड ने नहीं दिया न्यूड फोटो, आशिक ने घर में आग लगाकर पूरे परिवार को मार डाला

16 नवंबर को हुई थी झड़प
इससे पहले 16 नवंबर पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर तालीबानियों और पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई थी. जिसके बाद अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच व्यापार और पारगमन को बंद कर दिया गया था. चाहमन शहर के उपायुक्त अब्दुल हमीद ज़हरी ने बताया था कि दोनों देशों के सुरक्षाबलों के बीच काफी देर तक गोलीबारी हुई थी. इसके तालिबान के एक जवान की मौत हो गई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pakistan and Afghanistan Tension Taliban fighter firing 7 people killed 16 injured
Short Title
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव, तालिबानी लड़ाके ने 7 लोगों को मारी गो
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तानियों को मारी गोली
Caption

तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तानियों को मारी गोली

Date updated
Date published
Home Title

Pak-अफगानिस्तान के बीच बढ़ा तनाव, तालिबान की गोलीबारी में 7 लोगों की मौत, 16 घायल