डीएनए हिंदी: यूक्रेन-रूस वॉर के बीच फंसे भारतीय नागरिकों को घर वापस लाने के लिए 'ऑपरेशन गंगा' चलाया जा रहा है. रविवार को केंद्र सरकार ने बताया कि ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक 76 उड़ानें 15920 से अधिक भारतीयों को भारत वापस ला चुकी हैं. इन 76 उड़ानों में से 13 उड़ानें पिछले 24 घंटों में उतरी हैं.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, हमने 76 उड़ानों के माध्यम से 15,920 से अधिक छात्रों को सफलतापूर्वक निकाला है. सिंधिया ने इन फ्लाइट्स की विस्तार से जानकारी दी.
रोमानिया - 6680 (31 उड़ानें)
पोलैंड - 2822 (13 उड़ानें)
हंगरी - 5300 (26 उड़ानें)
स्लोवाकिया - 1118 (6 उड़ानें)
#OperationGanga Update: We have successfully evacuated over 15920 students via 76 flights. Breakup -
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 6, 2022
Romania - 6680 (31 flights)
Poland - 2822 (13 flights)
Hungary - 5300 (26 flights)
Slovakia - 1118 (6 flights) @HardeepSPuri @KirenRijiju @Gen_VKSingh
इधर, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, कल लगभग 5,200 भारतीय नागरिकों को स्वदेश लौटाया गया. आज लगभग 889 अपने वतन लौट रहे हैं. हम आज Operation Ganga उड़ानों के अंतिम चरण का संचालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा, सुमी, यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने के प्रयास जारी हैं. उनके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं.
Russia-Ukraine war Live: यूक्रेन ने मार गिराया रूसी लड़ाकू विमान, जेलेन्सिकी ने किया बड़ा दावा
पीएम मोदी ने कहा, भारत का बढ़ता प्रभाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा की सफलता के लिए वैश्विक क्षेत्र में भारत के बढ़ते प्रभाव के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जहां दुनिया के बड़े देशों को यूक्रेन से अपने लोगों को निकालना मुश्किल लग रहा है वहीं भारत के बढ़ते प्रभाव के कारण हम हजारों छात्रों को अपनी मातृभूमि में वापस लाए हैं.
Russia-Ukraine War: वीजा और मास्टरकार्ड ने उठाए कड़े कदम, क्या रूस की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर?
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन करने के बाद कहा, हम ऑपरेशन गंगा के माध्यम से हजारों भारतीयों को युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित निकाल रहे हैं.
Russia Ukraine War: जेलेंस्की ने भावुक अपील कर मांगे F-16 फ़ाइटर जेट कहा, 'शायद आखिरी बार देख रहे'
पासपोर्ट बिना लौटेंगे हरजोत
भारतीय नागरिक हरजोत सिंह कीव में गोली लगने से घायल हो गए और उनका पासपोर्ट भी खो गया. केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने ट्वीट किया हरजोत सिंह कल हमारे साथ भारत लौट आएगा.
- Log in to post comments
operation ganga के तहत 76 उड़ानों से निकाले गए करीब 16 हजार स्टूडेंट्स