डीएनए हिंदी: अमेरिका की चेतावनी के बावजूद उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग अपनी तानाशाही हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. उसने एक बार फिर मिसाइल दागकर अमेरिका को चेताया है कि वह उसकी धमकियों से डरने वाला नहीं है. इस बार उत्तर कोरिया की ओर से बैलिस्टिक मिसाइल ऐसे समय में दागी गई है जब अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेनाएं संयुक्त युद्धाभ्यास करने वाली हैं.

वहीं, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी कुछ दिन बाद दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा पर जाने वाली हैं. ऐसे में अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दक्षिण कोरिया दौरे से पहले किम जोंग ने बैलिस्टिक मिसाइल दाग कर कोरियाई क्षेत्र में सरगर्मी बढ़ा दी है. दक्षिण कोरिया की सेना ने दावा किया कि उत्तर कोरिया की ओर से रविवार सुबह 7 बजे उत्तरी प्योंगयान प्रांत के ताइचोन क्षेत्र में एक कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई.

ये भी पढ़ें- अंग्रेजों के सामने मांकडिंग पर हरमनप्रीत ने दिया करारा जवाब, देखें वीडियो  

उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल
गौरतलब है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया एशियाई प्रायद्वीप में उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम से बढ़ते खतरे के मद्देनजर संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रहे हैं. दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल किम सियुंग-क्युम ने बताया कि उत्तर कोरिया द्वारा पश्चिमी शहर ताइकॉन से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल ने खुले आसमान में 60 किलोमीटर की अधिकतम ऊंचाई पर 600 किलोमीटर की दूरी तक उड़ान भरी. दक्षिण कोरियाई सेना ने उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण की कड़ी निंदा करते हुए इसे गंभीर उकसावे वाला कदम करार दिया है.

दक्षिण कोरिया ने दिया UNSC के प्रस्तावों का हवाला
दक्षिण कोरिया ने कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के प्रस्तावों का उल्लंघन करता है और क्षेत्र व व्यापक अंतरराष्ट्रीय समुदाय की शांति और सुरक्षा को नुकसान पहुंचाता है. वहीं, अमेरिका हिंद-प्रशांत कमान ने कहा कि मिसाइल प्रक्षेपण ने अमेरिकी कर्मियों या क्षेत्र या हमारे सहयोगियों के लिए तत्काल खतरा पैदा नहीं किया है लेकिन इसने उत्तर कोरिया के अवैध परमाणु हथियारों और मिसाइल कार्यक्रम के हानिकारक प्रभाव को उजागर किया है.

ये भी पढे़ें- शहबाज का ऑडियो हुआ लीक, दामाद के लिए सेट कर रहे थे 'बिजनेस डील'

किम जोंग ने 30 मिसाइलों का किया परीक्षण
उत्तर कोरिया ने इस साल अपनी मिसाइल परीक्षण गतिविधियां तेज कर दी हैं. साल 2022 में वह अब तक 30 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है, जिसमें 2017 के बाद पहली बार एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण भी शामिल है. यह मिसाइल प्रक्षेपण ऐसे समय किया गया है, जब अमेरिका का परमाणु चालित विमानवाहक पोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन और उसका एक लड़ाकू दस्ता संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए दक्षिण कोरिया पहुंचा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
North Korean dictator Kim Jong fired missile before US-South Korea military exercise
Short Title
US-दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास से पहले किम जोंग ने दागी मिसाइल, बढ़ा तनाव
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण
Caption

उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण

Date updated
Date published
Home Title

US-दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास से पहले तानाशाह किम जोंग ने दागी मिसाइल, बढ़ा तनाव