डीएनए हिंदी: उत्तर कोरिया खराब सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा वाले देश में गिना जाता है. इस वक्त देश में ओमिक्रोन के मरीज रिकॉर्ड संख्या में निकल रहे हैं. बीमार लोगों के इलाज के लिए ठीक व्यवस्था तक नहीं है. ऐसे हालात में किम जोंग उन खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं. 

Kim Jong Un ने सेना को लगाया मोर्चे पर
नॉर्थ कोरिया में कोरोना के बढ़ते संकट के बाद किम जोंग उन ने सोमवार को खराब हेल्थ सिस्टम के लिए कैबिनेट और उच्च अधिकारियों को फटकार लगाई है. उन्होंने खुद स्वास्थ्य विभाग का दौरा किया है और अधिकारियों को प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया है. 

इसके साथ ही उन्होंने सेना को राजधानी प्योंगयोंग और देशभर में दवाइयां पहुंचाने में मदद करने का भी आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें: Kim Jong पर फिर सवार हुई सनक, दुश्मनों के खिलाफ इस्तेमाल करेंगे परमाणु बम!

Covid-19 के 12 लाख केस मिलने का अनुमान
नॉर्थ कोरिया में अब तक 'कथित तौर पर बुखार' से 12 लाख से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं. 50 लोगों की मौत के बाद किम जोंग भी एक्शन मोड में हैं. प्रशासन का कहना है कि ये मौतें कोरोना से नहीं हुई हैं. इन मौतों की वजह बुखार है. 

अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तर कोरिया में कोरोना संकट बेहद गंभीर है. लोगों को सही इलाज नहीं मिल पा रहा है और इसलिए मौत का आंकड़ा इससे अधिक हो सकता है. 

24 घंटे खुली रहेंगी दवा दुकानें
नॉर्थ कोरिया के शासक ने हालात की गंभीरता को समझते हुए खुद मामले पर नजर रखना शुरू कर दिया है. उन्होंने अधिकारियों और पोलित ब्यूरो सदस्यों के साथ बैठक भी की है. किम ने दवा दुकानों को 24 घंटे नहीं खोलने को लेकर कैबिनेट और अधिकारियों को जिम्मेदार बताया है. किम ने पहला केस मिलते ही इसे देश के लिए बड़ा संकट बताया था. 

कोरियन न्यूज एजेंसी ने पूरे मामले के बारे में बताया कि किम जोंग ने कहा है कि स्वास्थ्य अधिकारी और कैबिनेट बीमारी की गंभीरता नहीं समझ रहे हैं. इसी वजह से उनके कामों में ढिलाई देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें: Covid Outbreak in North Korea: 3 दिन में 8 लाख से ज्यादा केस दर्ज, देश में लगाया गया लॉकडाउन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
North Korea More than a million Covid cases feared KIM JONG UN CHAIRS HIGH LEVEL MEETING
Short Title
North Korea Covid-19 Cases किम जोंग उन ने खुद संभाला मोर्चा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
फार्मेसी पहुंचकर किम जोंग उन ने लिया जायजा
Date updated
Date published
Home Title

North Korea Covid-19 Cases किम जोंग उन ने खुद संभाला मोर्चा, देश में 12 लाख से ज्यादा संक्रमितों का अनुमान