डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डेन (Jacinda Ardern) ने कोरोना पाबंदियों के चलते अपनी ही शादी कैंसिल कर दी है. हाल ही में न्यूजीलैंड में ओमिक्रॉन के कम्यूनिटी ट्रांसमिशन को रोकने के लिए नए प्रतिबंध लागू किए गए हैं. इसकी वजह से कहीं भी लोगों के इक्ट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है. अब वहां किसी भी समारोह में 100 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो सकते. ये 100 लोग भी पूरी तरह वैक्सीनेटेड होने चाहिए. इन्हीं नियमों को देखते हुए पीएम ने ये फैसला लेने में भी देरी नहीं की कि वह शादी स्थगित कर देंगी.

जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं देश के लोगों से अलग नहीं हूं. मैं भी उन्हीं में शामिल हूं. न्यूजीलैंड के हजारों लोगों पर इस महामारी का इससे कहीं ज्यादा असर हुआ है. जिस किसी को भी इस महामारी की वजह से किसी बुरी स्थिति का सामना करना पड़ा, मैं उससे माफी मांगती हूं.'

नए प्रतिबंधों की वजह है न्यूजीलैंड में एक ही परिवार से नौ लोगों का ओमिक्रॉन संक्रमित हो जाना. ये परिवार एक शादी में शामिल होने जा रहा था. एक फ्लाइट अटेंडेंट से ये इंफेक्शन इन लोगों में भी फैल गया. इसके बाद सख्त कदम उठाते हुए प्रतिबंध लागू किए गए हैं ताकि इस तरह के कम्यूनिटी ट्रांसमिशन पर लगाम लगाई जा सके.

साल भर में New Zealand की जनसंख्या के बराबर समोसे खा गए हिंदुस्तानी

बता दें कि आर्डेन और उनके होने वाले पति क्लेर्क गेफोर्ड (Clarke Gayford) ने कभी अपनी शादी की डेट अनाउंस नहीं की, लेकिन माना जा रहा था कि अगले कुछ हफ्ते में ही दोनों शादी करने वाले थे. फिलहाल न्यूजीलैंड में ये नए प्रतिंबध अगले एक महीने तक लागू रहने की पूरी संभावना है.

कोविड महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक न्यूजीलैंड में 15, 104 मामले दर्ज हुए और 52 लोगों की मौत हुई है. 

New Zealand में Cigarettes पर लाइफटाइम लगेगा बैन, जानें क्यों

Url Title
new-zealand-pm-cancels-her-wedding-amid-covid-outbreak
Short Title
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने कैंसिल की अपनी शादी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 Jacinda Ardern
Caption

 Jacinda Ardern

Date updated
Date published
Home Title

New Zealand की प्रधानमंत्री ने कैंसिल की अपनी शादी, Omicron को रोकने के लिए लगाए गए हैं नए प्रतिबंध