डीएनए हिंदीः टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने दिमागी चिप (Brain Chip) का ट्रायल शुरू करने की बात कही थी लेकिन अब इसका ट्रायल की शुरुआत मस्क की ही विरोधी कंपनी Synchron ने शुरू कर दिया है . इस चिप की मदद से पैरालिसिस की बीमारी से जूझ रहे लोगों को मदद मिल सकेगी.

Neuralink कंपनी ने Stentrode brain इम्प्लांट को परीक्षण के हिस्से के रूप में New York और  Pittsburgh से 6 ऐसे मरीज़ों के शरीर में एक पेपरक्लिप के आकार का उपकरण लगाया जाएगा. इसके प्रत्यारोपण से पैरालिसिस के रोगी केवल सोचकर ही डिजिटल उपकरणों को नियंत्रित करने में सक्षम हो जाएंगे. यह स्ट्रेन्डोट मरीज़ों को केवल उनकी एक सोच से ही डिजिटल उपकरणों को नियंत्रित करने देगा और उन्हें टेक्स्टिंग, ईमेल और ऑनलाइन खरीदारी सहित दैनिक कार्यों को करने की क्षमता वापस प्रदान कर देगा.  

ये भी पढ़ेंः Kashi Vishwanath Temple और  Gyanvapi Masjid का आखिर विवाद क्या है?

हालांकि इस प्रत्यारोपण को पहले ही ऑस्ट्रेलिया के रोगियों में प्रत्यारोपित और परीक्षण किया जा चुका है लेकिन अब जो नया क्लीनिकल ट्रायल हो रहा है उसको पहली बार अमेरिका में  परीक्षण किया जाएगा. अगर यह सफल हुआ तो Stentrode brain implant को एक व्यावसायिक उत्पाद के रूप में बेचा जा सकता है जिसका उद्देश्य पक्षाघात के रोगियों को  वापस उनकी पुरानी ज़िंदगी में लौटाया जा सकेगा।

क्या होता है Stentrode?
Synchron कंपनी का प्रोडक्ट STENTRODE एक Brain Computer Interface (BCI) होता है जो इंसान के मस्तिष्क के motor cortex में jugular नसों में न्यूनतम तकनीक से लगाया जाता है. जैसे ही इसको प्रत्यारोपित कर दिया जाता है वैसे ही आपके दिमाग की गतिविधियों को एक standard डिजिटल एक्टिविटी में तब्दील कर देती है जिससे की मरीज़ अपने रोज़मर्रा के कामों को केवल एक सोच के ज़रिये ही कर सकता है जैसे कि किसी को मैसेज भेजना, ईमेल करना, ऑनलाइन खरीददारी इत्यादि. इस तकनीक से मरीज़ को आत्मनिर्भर होने की भी हिम्मत मिलती है.  

ये भी पढ़ेंः Hanuman Chalisa लेकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं सांसद Navneet Rana, उद्धव ठाकरे को दी चुनौती

ऐसा माना जा रहा है कि Synchron अपने प्रतिद्वंद्वी, न्यूरालिंक की तुलना में तेज गति से आगे बढ़ रहा है, जो एलोन मस्क का है. सिंक्रोन का क्लिनिकल परीक्षण, (जिसे कमांड कहा जाता है) IDE यानि Investigational Device Exemption के तहत किया जा रहा है जिसे यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) द्वारा प्रदान की गई पहली जांच उपकरण छूट (आईडीई) के तहत आयोजित किया जा रहा है.

कैसे काम करेगा Synchron का ब्रेन कंप्यूटर इंटरफ़ेस?
Synchron's brain-computer interface (BCI) Stentrode  में एक लचीली मिश्र धातु से बना एक प्रकार का scaffold होता है जिसे Nitinol कहा जाता है. इस scaffold में dotted इलेक्ट्रोड होते हैं, जो मस्तिष्क में neural संकेतों को रिकॉर्ड कर सकता है. इस उपकरण को रक्त वाहिका (blood vessel) में प्रत्यारोपित किया जा सकता है जो मोटर कॉर्टेक्स के ऊपर होती है. इस शरीर में लगान के लिए गर्दन में एक छोटा सा चीरा लगाया जाता है, जो हृदय में स्टेंट डालने के समान होता है.  

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Neuralink company started the trial of Brain Chip, the brain will start working like a computer
Short Title
इस कंपनी ने शुरू किया Brain Chip का ट्रायल, कंप्यूटर की तरह काम करने लगेगा दिमाग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Neuralink company started the trial of Brain Chip, the brain will start working like a computer
Date updated
Date published
Home Title

इस कंपनी ने शुरू किया Brain Chip का ट्रायल, कंप्यूटर की तरह काम करने लगेगा दिमाग