Nepal Plane Crash: नेपाल में फिर एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर बुधवार (24 जुलाई) को एक विमान टेकऑफ करते समय फिसलकर आग का गोला बन गया. नेपाली न्यूज वेबसाइट हिमालयन टाइम्स के मुताबिक, Saurya Airlines के विमान संख्या 9N-AME (CRJ 200) में 19 लोग सवार थे. इनमें से 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि विमान के पायलट को रेस्क्यू करने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सोशल मीडिया पर इस घटना के बहुत सारे फोटोज और वीडियो शेयर किए गए हैं. इन वीडियो और फोटोज में एयरपोर्ट के रनवे पर विमान के मलबे से गहरा काला धुआं उठता दिखाई दे रहा है. मौके पर फायर ब्रिगेड और सुरक्षाकर्मियों की टीम हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.
#WATCH | Plane crashes at the Tribhuvan International Airport in Nepal's Kathmandu. Details awaited pic.twitter.com/tWwPOFE1qI
— ANI (@ANI) July 24, 2024
एयरलाइंस स्टाफ ही था विमान में
हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (TIA) के इंफॉर्मेशन ऑफिसर ज्ञानेंद्र भुल ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे सौर्य एयरलाइंस के विमान ने काठमांडू से पोखरा जाने के लिए उड़ान भरी थी. विमान में कंपनी के कुछ टेक्नीकल स्टाफ मेंबर थे, जिन्हें पोखरा रीजनल एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट मेंटिनेंस के लिए बन रहे कंपनी के नए हैंगर में कुछ टेक्नीकल वर्क के लिए वहां पहुंचाया जा रहा था. विमान टेकऑफ करने के दौरान अचानक रनवे पर फिसल गया और हल्की सी उड़ान भरने के बाद क्रैश हो गया. नीचे गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई.
मलबे से निकाला जा सका केवल घायल पायलट
हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट की फायरब्रिगेड और सिक्योरिटी स्टाफ की टीम मौके की तरफ दौड़ी. उनके साथ ही नेपाल पुलिस और नेपाल आर्मी की टुकड़ियां भी वहां पहुंच गई ताकि हालात को काबू में किया जा सके. विमान में बुरी तरह आग लगी हुई थी. जलते हुए विमान में से केवल 37 वर्षीय मनीष शाक्य को रेस्क्यू किया जा सका, जो विमान के कैप्टन हैं. नेपाल पुलिस के मुताबिक, कैप्टन को इलाज के लिए सिनामंगल स्थित केएमसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
पिछले साल जनवरी में पोखरा में गिरा था विमान
पिछले साल जनवरी में नेपाल के पोखरा में बड़ा विमान हादसा हुआ था. उस हादसे में भी विमान काठमांडू से ही पोखरा गया था. Yeti Airlines का विमान पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते समय गहरी खाई में गिर गया था. विमान में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर थे. इनमें से 32 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें- Nepal में पोखरा एयरपोर्ट के पास क्रैश हुआ Yeti Airlines का प्लेन, 72 लोग थे सवार, अब तक 32 के शव बरामद
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
काठमांडू एयरपोर्ट विमान बना आग का गोला, 19 में से 18 यात्रियों की मौत