डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इन दिनों भारत पर मेहरबान हैं. उन्हें भारत की दिल खोलकर तारीफ की है. नवाज शरीफ ने कहा है कि भारत चांद पर पहुंच गया है लेकिन पाकिस्तान अभी भी जमीन से ऊपर नहीं उठ पाया है. नवाज शरीफ खैबर-पख्तूनख्वा के मनसेहरा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, ऐसे में वे अपने चुनावी कैंपेन में भारत राग अलाप रहे हैं.
नवाज शराफ ने कैंपेनिंग के दौरान जमकर इंडिया की तारीफ की. मंगलवार को नवाज शरीफ ने कहा था कि पाकिस्तान जिस आर्थिक स्थिति का सामना कर रहा है, उसके लिए न तो भारत और न ही अमेरिका जिम्मेदार है. नवाज़ शरीफ़ ने एक दिन पहले कहा था, 'हमने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है. हमारे पड़ोसी चांद पर पहुंच गए हैं लेकिन हम अभी तक जमीन से ऊपर भी नहीं उठ पाए हैं. यह ऐसे ही नहीं चल सकता.'
इसे भी पढ़ें- Telecom Bill 2023: फर्जी सिम पर जेल, मैसेज और कॉल की ट्रैकिंग, जानिए नए टेलिकॉम बिल में क्या है खास
पाकिस्तान में विकास की बात कर रहे नवाज शरीफ
नवाज़ शरीफ़ चौथी बार प्रधान मंत्री पद के लिए चुनावी मैदान में हैं. उन्हें तीन बार साल 1993,1999 और 2017 में सत्ता से बेदखल किया गया था. नवाज शरीप ने कहा, '2013 में, हम बिजली की गंभीर लोड शेडिंग का सामना कर रहे थे. हमने इसे खत्म किया. हमने पूरे देश से आतंकवाद को समाप्त किया, कराची की शांति बहाल की, नए राजमार्ग बनाए गए, CPEC आया और विकास-समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत हो गई.'
पाकिस्तान की राजनीति में सक्रिय हुए नवाज
नवाज शरीफ लंदन में चार साल के राजनीतिक निर्वासन के बाद इस साल अक्टूबर में पाकिस्तान लौट आए हैं. उन्होंने साल 2019 में चिकित्सा कारणों का हवाला देते जमानत ली थी. वे भ्रष्टाचार के आरोप में सात साल की जेल की सजा काट रहे थे, तभी वे इलाज के लिए लंदन गए. कई साल वे लौटे ही नहीं. जब विदेश से लौटे तो उन्होंने पीएमएल-एन की कमान संभाल ली थी.
यह भी पढ़ें- 3 नए कानूनों से कितनी बदल जाएंगी धाराएं? एक्सपर्ट्स से जानिए
सत्तारूढ़ दल की सबसे बड़ी चुनौती हैं इमरान खान
जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान तीन निर्वाचन क्षेत्रों लाहौर, मियांवाली और इस्लामाबाद से चुनाव लड़ेंगे. 5 अगस्त को, इस्लामाबाद की एक ट्रायल कोर्ट ने पाकिस्तान के चुनाव आयोग की ओर से दायर एक मामले में इमरान खान को दोषी ठहराया. उन्होंने विदेश यात्राओं के दौरान मिले उपहारों को छिपा लिया था, जिसकी वजह से उन्हें 3 साल की कैद हुई है. इस फैसले के मुताबिक अगले पांच साल के लिए वह आम चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित हो गए थे. इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान खान की तीन साल की सजा को निलंबित कर दिया था. वह कई दूसरे मामलों में अभी जेल की सजा काट रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'वे चांद पर पहुंचे हम जमीन पर भी नहीं,' भारत पर फिदा हुए नवाज शरीफ