डीएनए हिंदी: अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी स्पेसक्राफ्ट ने एक सौर लहर की फोटो खींची है. इस विहंगम तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि सूर्य पर मानो इतना शक्तिशाली तूफान आया है कि उसके आस-पास आग के भयानक गोले घूम रहे हैं. बता दें कि यह सोलर फ्लेयर उसी 'अतिसक्रिय' सनस्पॉट से विस्फोट हुई है जिसके चलते इस हफ्ते की शुरुआत में एक अद्भुत अरोर धरती पर दिखाई दिया था.
टाइप एम सौर लहर है
सूर्य की परिक्रमा कर रहा यह स्पेसक्राफ्ट धरती से सतह के 36,000 किमी की ऊंचाई पर मौजूद है. स्पेसक्राफ्ट ने गुरुवार को दोपहर 2:35 बजे मध्यम-शक्ति वाली टाइप एम सौर लहर की तस्वीर खींची है. फिलहाल नासा के वैज्ञानिक इन तस्वीरों के जरिए अलग-अलग पहलुओं का अध्ययन कर रहे हैं.
पढ़ें: Sri Lanka Economic Crisis: अंधेरे में सर्जरी, दूध-पानी के लिए हाहाकार, देखें क्या कह रहे हैं आम लोग!
स्पेसक्राफ्ट से खींची तस्वीरों की होती है खासियत
नासा के मुताबिक सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी हर 10 सेकेंड में सूर्य की संपूर्ण डिस्क की फोटो खींचता है. इसकी तस्वीरें हाई-डेफिनिशन टीवी की तुलना में 10 गुना अधिक रिजॉल्यूशन वाली होती हैं. स्पेसक्राफ्ट द्वारा खींची गई तस्वीर स्पेक्ट्रम के पराबैंगनी हिस्से में फ्लेयर को दिखाती है जो इसके उच्च तापमान को दिखाता है. एक एम-क्लास फ्लेयर बेहद शक्तिशाली फ्लेयर होती है. यह सूर्य से अचानक निकला इलेक्ट्रोमैग्नेट रेडिएशन होता है जो प्रकाश की गति से बाहर निकलता है.
सौर लहरों से हो सकता है रेडियो ब्लैकआउट
यूएस नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) ने गुरुवार की फ्लेयर को एम9.6 रैंक दी थी इसका मतलब है कि यह एक्स-क्लास फ्लेयर बनने से बहुत दूर नहीं थी जो सबसे ज्यादा शक्तिशाली लहर होती है. सौर लहरें रेडियो कम्युनिकेशन को बाधित कर सकती हैं और रेडियो ब्लैकआउट का कारण बन सकती हैं. अमेरिका के नेशनल वेदर फोरकास्ट ऑफिस के अनुसार एक मध्यम ब्लैकआउट कई मिनटों के लिए कम्युनिकेशन को बाधित कर सकता है.
पढ़ें: Omicron से बचाव के लिए जरूरी है बूस्टर डोज, इस शोध में सामने आई वजह
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Nasa ने शेयर की सौर लहर की तस्वीरें, देखकर आप भी कहेंगे- 'अद्भुत है!'