डीएनए हिंदी: भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है. देश के आम लोगों को तो राहत मिली ही है, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी भारत की तारीफ करने लगे हैं. इमरान खान ने कहा कि भारत की तारीफ करनी होगी कि उसने अमेरिका के दबाव के बावजूद रूस से सस्ते दामों पर तेल खरीद लिया.

इमरान खान ने भारत की तारीफ करने के साथ-साथ पाकिस्तान की सरकार पर निशाना भी साधा. इमरान खान इससे पहले भी पाकिस्तान की सरकार पर आरोप लगा चुके हैं कि वह अमेरिका के एजेंट की तरह काम कर रही है और उसके दबाव में है. 

यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: एक और गुड न्यूज! केंद्र सरकार के बाद अब इस राज्य ने टैक्स किया कम

इमरान खान बोले- अमेरिका के दबाव में नहीं आया भारत
भारत में तेल के दाम कम होने पर इमरान खान ने ट्वीट किया, 'क्वाड का हिस्सा होने के बावजूद, भारत ने अमेरिका के दबाव को झेल लिया और रूस से सस्ते दाम पर तेल खरीदकर जनता को राहत पहुंचाई है.  हमारी सरकार भी यही काम करने की कोशिश कर रही थी, वह भी एक स्वतंत्र विदेश नाति की मदद से.'

इमरान ने वर्तमान पाकिस्तान सरकार को आड़े हाथ लेते हुए लिखा, 'हमारी सरकार के लिए पाकिस्तान का हित सबसे महत्वपूर्ण था लेकिन स्थानीय मीर जाफरों और मीर सादिकों ने बाहरी दवाब के आगे झुकना स्वीकार किया और सत्ता परिवर्तन करवा दिया. अब वही लोग सिर कटे मुर्गे की तरह घूम रहे हैं और अर्थव्यवस्था चक्कर खा रही है.'

 

यह भी पढ़ें: टैक्स में कटौती के बाद कितना सस्ता हुआ डीजल-पेट्रोल? जानिए किस राज्य में है कितनी कीमत

मोदी सरकार ने डीजल-पेट्रोल पर घटाई एक्साइज ड्यूटी

केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया था. इसके बाद कुछ राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजटल पर लगने वाले टैक्स में कटौती का ऐलान किया है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे लिए जनता सबसे पहले है. पीएम मोदी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की के ये फैसले लोगों को राहत प्रदान करेंगे और 'ईज ऑफ लिविंग' को बढ़ाएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
narendra modi government reduces petrol diesel prices imran khan praises india
Short Title
PM मोदी ने घटाए डीजल-पेट्रोल के दाम, पाकिस्तान से इमरान खान ने भी की तारीफ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
इमरान खान ने की भारत सरकार की तारीफ
Caption

इमरान खान ने की भारत सरकार की तारीफ

Date updated
Date published
Home Title

PM मोदी ने घटाए डीजल-पेट्रोल के दाम, पाकिस्तान से इमरान खान भी बांधने लगे तारीफों के पुल