डीएनए हिंदीः आपने कोरोना वायरस से जुड़ी कई खबरें पढ़ी होंगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी हकीकत से परिचय कराने वाले हैं जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. तुर्की में रहने वाले मुजफ्फर कायासन Muzaffer Kayasan ने काविड पॉजिटिव होने में सबको पीछे छोड़ दिया है. इस शख्स को कुल 78 बार कोरोना हो चुका है. वह पिछले एक साल से घर परिवार से दूर अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन उनकी रिपोर्ट अब तक नेगेटिव नहीं आई है.
जानिए क्या है पूरा मामला
तुर्की में रहने वाले मुजफ्फर कायासन 2020 के नवंबर महीने में पहली बार कोविड पॉजिटिव हुए थे. वह पिछले एक साल से अस्पताल में हैं. मुजफ्फर 14 महीने से क्वारंटीन में हैं. 2020 में जब वह पहली बार पॉजिटिव हुए थे तब उनके लक्षण जल्द ही ठीक हो गए थे लेकिन तब से उनकी रिपोर्ट कभी नेगेटिव नहीं आई है. संक्रमण के कारण उन्हें सबसे अलग होकर रहना पड़ रहा है. वह ना तो अपने परिवार के साथ समय बिता पा रहे हैं और ना ही दोस्तों से मिल पा रहे हैं.
Ukraine Crisis : अमेरिका का दावा रूस ने यूक्रेन सीमा पर लाख से ऊपर सैनिकों को मुस्तैद किया
लंबे समय से पॉजिटिव क्यों हैं?
कायासन ल्यूकेमिया के मरीज हैं. यह एक प्रकार का ब्लड कैंसर होता है. यह रोग रोगी के शरीर में श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या को कम कर देता है. साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बुरी तरह प्रभावित करता है. डॉक्टरों के मुताबिक इस बीमारी से कायासन की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो गई है. यही कारण है कि वह ठीक नहीं हो पा रहे हैं. डॉक्टर उन्हें इम्युनिटी बूस्टर दवाएं दे रहे हैं लेकिन तब भी वह बहुत धीमी गति से रिकवर कर रहे हैं.
Houthi Rebel को सबक सिखाने के लिए अमेरिका ने यूएई में तैनात किए खास फाइटर जेट
- Log in to post comments
एक साल से अस्पताल में हैं Muzaffer Kayasan, 78 बार हुए हैं कोविड पॉजिटिव