डीएनए हिंदी: PM Modi In Australia- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेशों में बसे भारतीयों के बीच लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. ऑस्ट्रेलिया में तो उनकी लोकप्रियता का लेवल सबसे ज्यादा हाई है. इसका नजारा देखकर मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज (Australian PM Anthony Albanese) भी तब हैरान रह गए, जब ठसाठस पूरा स्टेडियम पीएम मोदी की एक अपील पर 'इंडिया-इंडिया' के शोर से गूंज उठा. ये देखकर ऑस्ट्रेलियाई पीएम को भी भरे मंच से कहना पड़ा कि 'मोदी ही बॉस हैं'. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ढोल-नगाड़ों के साथ भारतीय अंदाज में ही किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में बसे भारतीय समुदाय को इस मौके पर एक तोहफा भी दिया. उन्होंने जल्द ही ब्रिसबेन में भारतीय महावाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi welcomed at Qudos Bank Arena in Sydney amid Vedic chanting and other traditional ways at Qudos Bank Arena in Sydney.
— ANI (@ANI) May 23, 2023
Australian Prime Minister Anthony Albanese is also with PM Modi. pic.twitter.com/onjx7Yq2f1
#WATCH | People click selfies with Prime Minister Narendra Modi and Australian PM Anthony Albanese as the two leaders meet them after the community event at Qudos Bank Arena in Sydney. pic.twitter.com/jiFlcb6Xnz
— ANI (@ANI) May 23, 2023
मंच पर आते ही 'मोदी-मोदी' के नारों से गूंजा स्टेडियम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिडनी ओलंपिक पार्क के क्यूडोस बैंक एरिना में मंगलवार को जैसे ही मंच पर आए तो उन्हें ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने गले लगाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा. दर्शक दीर्घा में बैठे भारतीय समुदाय के लोग जोर-जोर से 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने लगे. पीएम मोदी ने 'नमस्ते ऑस्ट्रेलिया' कहकर सभी का अभिवादन किया. उन्होंने कहा, मैं एक बार फिर सिडनी में हूं. मैं जब 2014 में आया था, तभी आपसे वादा किया था कि भारतीय प्रधानमंत्री को अपने बीच में देखने के लिए आपको अगली बार 28 साल इंतजार नहीं करना होगा.
An absolute delight connecting with the Indian diaspora at the community programme in Sydney! https://t.co/OC4P3VWRhi
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2023
भारत की अहमियत बताते हुए लगवाए 'इंडिया-इंडिया' के नारे
पीएम मोदी ने स्टेडियम में मौजूद करीब 21,000 लोगों की भीड़ से कहा कि मैं आपसे कुछ सवाल करूंगा, उम्मीद है आप उसका जवाब देंगे. इसके बाद उन्होंने कहा, आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री जिस देश में है, वो है? भीड़ चिल्लाई, 'इंडिया इंडिया'. पीएम ने फिर कहा, वो है? भीड़ फिर चिल्लाई, 'इंडिया'. इसके बाद मोदी ने कहा, कोरोना की महामारी के दौर में दुनिया के जिस देश ने सबसे तेज वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया, वो है? भीड़ चिल्लाई, 'इंडिया इंडिया'. मोदी ने कहा, आज जो देश दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोइंग इकोनॉमी है, वो देश है? भीड़ चिल्लाई, 'इंडिया'. ऐसे ही पीएम मोदी सवाल पूछते गए और भीड़ 'इंडिया इंडिया' के नारे लगाती रही.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and Australian Prime Minister Anthony Albanese arrive at the Qudos Bank Arena in Sydney amid a rousing welcome.
— ANI (@ANI) May 23, 2023
PM Modi will address the Indian diaspora here. pic.twitter.com/OnyrLbTs7K
'मोदी पाते हैं रॉक स्टार जैसा सम्मान'
ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बानीज ने ये सब देखकर मंच से अपनी बारी आने पर कहा, मेरे भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी चाहे कहीं भी जाएं 'रॉक स्टार जैसा सम्मान' पाते हैं. उन्होंने अपने डियर फ्रेंड मोदी का इवेंट में वेलकम किया और उनकी तुलना अमेरिकी सिंगर ब्रुस स्प्रिंगस्टीन (American singer Bruce Springsteen) से की. उन्होंने कहा, मैं यही कहूंगा कि प्रधानमंत्री मोदी ही बॉस हैं.
#WATCH | "The last time I saw someone on this stage was Bruce Springsteen and he did not get the welcome that Prime Minister Modi has got. Prime Minister Modi is the boss," says Australian Prime Minister Anthony Albanese at the community event in Sydney pic.twitter.com/3nwrmjvDaR
— ANI (@ANI) May 23, 2023
'भारत-ऑस्ट्रेलिया का रिश्ता आपसी विश्वास और सम्मान का'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इससे पहले कहा जाता था कि भारत-ऑस्ट्रेलिया रिलेशन 3C- कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और करी से जुड़ते हैं. फिर कहा गया कि हमारे रिश्ते 3D- डेमोक्रेसी, डायसपोरा और दोस्ती से परिभाषित हो रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा कि हमारे संबंध एनर्जी, इकोनॉमी और एजुकेशन पर निर्भर हैं, लेकिन मेरा मानना है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के रिश्ते इससे कहीं ज्यादा हैं. ये रिश्ता आपसी विश्वास और आपसी सम्मान का है.
#WATCH | At the community event in Sydney, Australia, PM Modi says, "Mutual trust and mutual respect have not developed only due to the diplomatic relations of India-Australia. The real reason, the real power is - all of you Indians who live in Australia." pic.twitter.com/C1Sa0Tlrmh
— ANI (@ANI) May 23, 2023
#WATCH | At the community event in Sydney, Australia, PM Modi says, "Our friendship is very deep off the field as well. Last year when Shane Warner died, hundreds of Indians were also mourning. We felt like we have lost someone very close to us." pic.twitter.com/FYJlopxSNU
— ANI (@ANI) May 23, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'मोदी ही हैं बॉस' पढ़ें आखिर कैसे भारत के प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलिया से लगवाए 'India, India' के नारे