डीएनए हिंदी: PM Modi In Australia- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेशों में बसे भारतीयों के बीच लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. ऑस्ट्रेलिया में तो उनकी लोकप्रियता का लेवल सबसे ज्यादा हाई है. इसका नजारा देखकर मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज (Australian PM Anthony Albanese) भी तब हैरान रह गए, जब ठसाठस पूरा स्टेडियम पीएम मोदी की एक अपील पर 'इंडिया-इंडिया' के शोर से गूंज उठा. ये देखकर ऑस्ट्रेलियाई पीएम को भी भरे मंच से कहना पड़ा कि 'मोदी ही बॉस हैं'. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ढोल-नगाड़ों के साथ भारतीय अंदाज में ही किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में बसे भारतीय समुदाय को इस मौके पर एक तोहफा भी दिया. उन्होंने जल्द ही ब्रिसबेन में भारतीय महावाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की है.

मंच पर आते ही 'मोदी-मोदी' के नारों से गूंजा स्टेडियम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिडनी ओलंपिक पार्क के क्यूडोस बैंक एरिना में मंगलवार को जैसे ही मंच पर आए तो उन्हें ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने गले लगाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा. दर्शक दीर्घा में बैठे भारतीय समुदाय के लोग जोर-जोर से 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने लगे. पीएम मोदी ने 'नमस्ते ऑस्ट्रेलिया' कहकर सभी का अभिवादन किया. उन्होंने कहा, मैं एक बार फिर सिडनी में हूं. मैं जब 2014 में आया था, तभी आपसे वादा किया था कि भारतीय प्रधानमंत्री को अपने बीच में देखने के लिए आपको अगली बार 28 साल इंतजार नहीं करना होगा.

भारत की अहमियत बताते हुए लगवाए 'इंडिया-इंडिया' के नारे

पीएम मोदी ने स्टेडियम में मौजूद करीब 21,000 लोगों की भीड़ से कहा कि मैं आपसे कुछ सवाल करूंगा, उम्मीद है आप उसका जवाब देंगे. इसके बाद उन्होंने कहा, आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री जिस देश में है, वो है? भीड़ चिल्लाई, 'इंडिया इंडिया'. पीएम ने फिर कहा, वो है? भीड़ फिर चिल्लाई, 'इंडिया'. इसके बाद मोदी ने कहा, कोरोना की महामारी के दौर में दुनिया के जिस देश ने सबसे तेज वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया, वो है? भीड़ चिल्लाई, 'इंडिया इंडिया'. मोदी ने कहा, आज जो देश दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोइंग इकोनॉमी है, वो देश है? भीड़ चिल्लाई, 'इंडिया'. ऐसे ही पीएम मोदी सवाल पूछते गए और भीड़ 'इंडिया इंडिया' के नारे लगाती रही.

'मोदी पाते हैं रॉक स्टार जैसा सम्मान'

ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बानीज ने ये सब देखकर मंच से अपनी बारी आने पर कहा, मेरे भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी चाहे कहीं भी जाएं 'रॉक स्टार जैसा सम्मान' पाते हैं. उन्होंने अपने डियर फ्रेंड मोदी का इवेंट में वेलकम किया और उनकी तुलना अमेरिकी सिंगर ब्रुस स्प्रिंगस्टीन (American singer Bruce Springsteen) से की. उन्होंने कहा, मैं यही कहूंगा कि प्रधानमंत्री मोदी ही बॉस हैं. 

'भारत-ऑस्ट्रेलिया का रिश्ता आपसी विश्वास और सम्मान का'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इससे पहले कहा जाता था कि भारत-ऑस्ट्रेलिया रिलेशन 3C- कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और करी से जुड़ते हैं. फिर कहा गया कि हमारे रिश्ते 3D- डेमोक्रेसी, डायसपोरा और दोस्ती से परिभाषित हो रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा कि हमारे संबंध एनर्जी, इकोनॉमी और एजुकेशन पर निर्भर हैं, लेकिन मेरा मानना है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के रिश्ते इससे कहीं ज्यादा हैं. ये रिश्ता आपसी विश्वास और आपसी सम्मान का है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Modi is Boss Australian PM Albanese reaction after PM Modi Australians chant India India watch viral video
Short Title
'मोदी ही हैं बॉस' पढ़ें आखिर कैसे भारत के प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलिया से लगवाए '
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi In Australia
Caption

PM Modi In Australia

Date updated
Date published
Home Title

'मोदी ही हैं बॉस' पढ़ें आखिर कैसे भारत के प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलिया से लगवाए 'India, India' के नारे