डीएनए हिंदी: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स के अलग होने की खबर पिछले महीने ही आई थी. इस खबर के बाद उनके प्रशंसकों में निराशा की लहर दौड़ गई थी. अब इस परिवार से एक अच्छी खबर यह सामने आई है कि उनकी सबसे बड़ी बेटी जेनिफर गेट्स ने अपने प्रेमी नायल नासर से 16 अक्टूबर 2021 को शादी रचा ली है. जेनिफर और उनके पति नायल एक कुशल घुड़सवार हैं. जेनिफर गेट्स की कुल संपत्ति करीब 20 अरब डॉलर है.
जेनिफर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय
जेनिफर ने अपने मां-पिता के अलग होने की बात सोशल मीडिया पर बताई थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था- ' यह हमलोगों के लिए चुनौतीपूर्ण समय है.' जेनिफर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बिल और मिलिंडा के तलाक के बारे में जानकारी दी थी. बिल और मिलिंडा करीब 27 साल शादी के बंधनों में रहने के बाद अलग हुए. बिल गेट्स करीब 150 बिलियन डॉलर संपत्ति के मालिक हैं.
जेनिफर और उनके पति घुड़सवारी के शौकीन
जेनिफर गेट्स ने स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. उन्होंने ह्यूमन बायोलॉजी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने घुड़सवारी स्पोर्ट्स पर अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए एक साल का ब्रेक लिया. जेनिफर गेट्स ने माउंट सिनाई के इकान स्कूल ऑफ मेडिसीन में दाखिला कराया और अभी वे सैकेंड ईयर में हैं. इसके हाई स्कूल की पढ़ाई के लिए लेकसाइड हाई स्कूल सिएटल चली गईं.
जेनिफर ईसाई हैं और नासर मुस्लिम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनिफर और नासर शुक्रवार को शादी के बंधन में बंधे. हालांकि दोनों ने अपने संबंधों की निजता बहुत लंबे समय तब बना रखा रखी. ये विवाह समारोह न्यूयॉर्क की नॉर्थ सलेम स्थित 142 एकड़ की संपत्ति के गार्डन में रखा गया था जिसमें करीब 300 लोग शामिल हुए थे. नासर 2017 से जेनिफर को डेट कर रहे थे. स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी से एकसाथ ग्रेजुएशन किया था. साल 2020 में दोनों ने एक ट्रिप के दौरान अपनी सगाई की घोषणा की थी. जेनिफर ईसाई हैं और नासर मुस्लिम.
जेनिफर और नासर घुड़सवारी प्रतियोगिता में लेते हैं भाग
जेनिफर छह साल की उम्र से ही घुड़सवारी करती हैं. उनके पसंदीदा घोड़े का नाम 'अलेक्स' है. उन्होंने 2017 में अपने पसंदीदा घोड़े के बारे में जानकारी देते हुए कहा था-'' वह सुपर स्वीट, विनम्र, व्यवहारिक और आराम से आराम से काम करने वाला है लेकिन वह बहुत तेज भगा सकते हैं. उसे खुद पर भी बहुत भरोसा है और मैं इसलिए उसको लेकर वास्तव में उत्साहित रहती हूं.''
नायर शो जम्पर भी रह चुके हैं
नायल नासर अमेरिका में पैदा हुए मिस्र के पेशेवर घुड़सवार हैं. जेनिफर ने नासर से चार साल अफेयर के बाद जनवरी 2020 में सगाई की घोषणा की. गेट्स के साथ नायल नासर की पहली इंस्टाग्राम फोटो फरवरी 2017 में आई थी. उनकी यह फोटो फ्लोरिडा में वेलेंटाइन डे डिनर के मौके की थी. नायल मूल रूप से मिस्र के रहने वाले हैं. उनका बचपन कुवैत में बीता. पिता बिजनेसपर्सन हैं. उनका परिवार 2009 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में बस गया था. नायल नस्सार वर्ल्ड लेवल पर कई प्रतियोगिताओं में वो शो जम्पर भी रह चुके हैं. यह नव दंपति ईस्ट कोस्ट में रहते हैं. इनके कुत्ते का नाम अर्ल है.
- Log in to post comments