डीएनए हिंदी: यूक्रेन पर रूस के हमले के 100 घंटे पूरे हो चुके हैं. आज हमले का पांचवां दिन है. अब युद्धग्रस्त यूक्रेन से एक और बुरी खबर आ रही है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक यूक्रेन में ऑक्सीजन सप्लाई की किल्लत हो रही है. यदि समय रहते वहां ऑक्सीजन सप्लाई ना पहुंचाई गई तो बड़ा संकट पैदा हो सकता है. WHO के डायरेक्टर जनरल का कहना है कि देश भर में ऑक्सीजन प्लांट से अस्पतालों तक ऑक्सीजन सप्लाई करने में काफी समस्या आ रही हैं. ऐसे में ऑक्सीजन की किल्लत से यूक्रेन एक और बड़े संकट की तरफ बढ़ता दिख रहा है.डब्ल्यूएचओ के मुताबिक यूक्रेन में 600 अस्पताल हैं. वहां अभी भी कोरोना के 1700 मरीज भर्ती हैं. 

मरीजों को हो रही ऑक्सीजन की कमी
WHO ने अपने बयान में ये भी कहा कि कोरोना मरीजों के अलावा यूक्रेन में नवजात शिशुओं, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को भी समय-समय पर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ सकती है.युद्ध के बीच लोगों की मनोदशा पर पड़ने वाले असर की वजह से भी हालात चिंताजनक हुए हैं. विषम हालातों के कारण वहां के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन लगभग खत्म हो चुकी है. 

बिजली का भी संकट
देशभर में आए इस संकट के बीच यूक्रेन में बिजली की भी किल्लत हो गई है. बिजली से चलने वाली हॉस्पिटल सेवाओं में भी इससे बाधा पहुंच रही है. वहीं एंबुलेंस के जरिए मरीजों को एक स्थान से दूसरी जगह शिफ्ट करने के दौरान उनपर भी गोलीबारी का खतरा बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें- ये हैं बीते 32 वर्षों में भारत के सबसे बड़े बचाव अभियान, इनका हो चुका Guiness book of World Record में दर्ज नाम

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 


 

Url Title
medical-oxygen-running-out-ukraine-war-rages-who-warns
Short Title
Ukraine: युद्ध के बीच गहराया ऑक्सीजन संकट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
oxygen supply
Caption

oxygen supply (Photo- Reuters)

Date updated
Date published
Home Title

Ukraine: युद्ध के बीच गहराया ऑक्सीजन संकट, WHO ने कहा-अगले 24 घंटों में बढ़ सकती है मुश्किल