डीएनए हिंदी: जहां दुनिया में 'हम दो, हमारे दो' के कॉन्सेप्ट को बदलकर 'हमारा एक' की ओर बढ़ रही है. वहीं एक शख्स ऐसा है जो इस अवधारणा से कोसों दूर निकल चुका है. इस शख्स के इतने बीवी-बच्चे हैं कि जानकर हर कोई हैरान हो जाए. यह शख्स युंगाडा का रहने वाला है और इसका नाम मूसा हसाया है. मूसा के 12 बीवियां और 102 बच्चे हैं. इसके साथ ही 568 नाती-पोते भी हैं. लेकिन 68 साल का मूसा भी इस परिवार बढ़ोतरी से थक गया है. वह अब अपना परिवार नहीं बढ़ाना चाहता. उसने अपनी सभी पत्नियों से कह दिया है कि अब बस.

मूसा हसाया को गम इस बात का है कि उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है, जिसकी वजह से वह अपना परिवार नहीं चला पा रहे हैं. वह अपने परिवार के पूरे सदस्यों का नाम भी याद नहीं रख पाते हैं. यहां तक कि उन्हें अपने सभी बच्चों तक का नाम याद नहीं है. मूसा का पूरा परिवार एक गांव में रहता है. युगांडा के बुटालेजा जिले के बुगिसा गांव में रहने वाले इस परिवार में अब सैकड़ों लोग है. मूसा हसाया ने कहा है कि अब उन्हें परिवार चलाने में मुश्किलें आ रही हैं क्योंकि उनके पास महज 2 एकड़ जमीन है और परिवार सैकड़ों में है. उनकी दो पत्नियों ने साथ छोड़ दिया क्योंकि ये उनकी बुनियादी जरूरतें नहीं पूरी कर पा रहे थे. अब वह अपने बच्चों को खाना, एजुकेशन और कपड़े तक नहीं मुहैया करा पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कितना खतरनाक है Cyclone Biporjoy? किन राज्यों पर मंडरा रहे खतरे के बादल, जानें हर जरूरी बात

बेरोजगारी की वजह से परेशान हैं मूसा
मूसा हसाया बेरोजगार हैं, उनके पास फिलहाल कोई काम नहीं है. उनका गांव, पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है क्योंकि लोग दूर-दूर से उनके परिवार को देखने आते हैं. मूसा का कहना है कि आगे ज्यादा परिवार न बढ़े इसलिए उनकी पत्नियां बर्थ कंट्रोल पर काम कर रही हैं. मूसा हसाया बच्चे पैदा करके पश्चाताप कर रहे हैं. वह कहते हैं, 'मेरी पत्नियां अब गर्भ निरोधक लेती हैं लेकिन मैं नहीं लेता. मुझे और बच्चे होने की उम्मीद नहीं हैं क्योंकि मैंने इतने सारे बच्चे पैदा करके लापरवाही की है. मैंने यह सीखा है कि मैं उनकी देखभाल नहीं कर सकता हूं.

Uganda 102 children

कैसा है मूसा हसाया का घर?
मूसा हसाया एक टूटे-फूटे घर में रहते हैं. उनके घर की छत टूटी-फूटी है. लोहे की पाइप लगी है. उनके आसपास दो दर्जन घास-फूस की मिट्टी की झोपड़ियां हैं. उसी में अलग-अलग घरों में उनका परिवार रहता है. उन्होंने खुद का अपना गांव बसा लिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
man had 102 children and 568 grandchildren from 12 wives now he says enough is enough
Short Title
102 बच्चे पैदा करने के बाद इस शख्स ने अपनी 12 पत्नी को कहा 'अब बस...'
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Uganda 102 children
Caption

Uganda 102 children

Date updated
Date published
Home Title

102 बच्चे पैदा करने के बाद इस शख्स ने अपनी 12 पत्नियों को कहा 'अब बस...'