डीएनए हिंदी: इनोवेशन और नई टेक्नोलॉजी के मामले में टेस्ला (Tesla Car) काफी चर्चाओं में बनी रहती है. हाल ही में इस ऑटो टेक कंपनी को प्रॉडक्ट में तकनीकी खराबियों के कारण आलोचनाों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अब एक शख्स अपनी महंगी टेस्ला कार से ऐसा परेशान हो गया कि उसने डायनमाइट लगाकर पूरी कार ही उड़ा डाली. इस शख्स ने बाकायदा ब्लास्ट का वीडियो भी शूट करवाया और इसे सोशल अकाउंट पर शेयर कर बताया है कि आखिर उसने अपनी लाखों की कार को इस कदर उड़ाने का फैसला क्यों लिया था?

वायरल हुआ वीडियो

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपनी कार को किसी बर्फीली जगह पर ले जाकर चारों तरफ से डायनामाइट से कवर करता है और फिर उसे उड़ा देता है. इस जबरदस्त धमाके का वीडियो भी बनाया जाता है और धमाके के बाद कबाड़ बन चुके कार के पार्ट्स भी दिखाए जाते हैं. अपनी लाखों की कार को 30 किलो डायनामाइट से उड़ने के बाद ये शख्स प्राइवेट जेट से चला जाता है. यहां देखें बम से कार उड़ाने का पूरा वीडियो-

ये भी पढ़ें- पैराग्लाइडिंग Bridal Entry के चक्कर में किसी और शादी में पहुंच गई दुल्हन, 5 मिनट में बदल डाला दूल्हा

 

 

क्यों आया इतना गुस्सा

ये शख्स फिनलैंड का रहने वाला है जिसका नाम टुमास कटेनेन (Tuomas Katainen) है. टुमास की 2013 टेस्ला मॉडल 'एस इलेक्ट्रिक सेडान' के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में दिखने वाले मल्टीपल एरर कोड में खराबी आ गई थी. टुमास जब इस कार को टेस्ला सर्विस सेंटर ले गया तो एक महीने के इंतजार के बाद उसे बताया गया कि पूरे बैटरी पैक को भी बदलना पड़ेगा और इसे मिलाकर कुल खर्च 22,480 डॉलर यानी करीब 17 लाख रुपए बैठ रहा है. बस फिर क्या था इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कंपनी की सेवा से निराश टुमास को इतना गुस्सा आ गया कि उसने दुनिया के सामने कार को डायनामाइट से उड़ाने का फैसला कर लिया. बता दें कि कार लगभग आठ साल पुरानी थी, इसलिए कंपनी की तरफ से इसके बैटरी की कोई वारंटी नहीं दी जा रही थी.
 

Url Title
Man blows up Tesla car with 30 kg dynamite because repair cost was Rs 17 lakh video viral
Short Title
VIDEO: रिपेयर का खर्चा सुन इस शख्स ने 30 kg dynamite से उड़ा डाली Tesla Car
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tesla car
Caption

टेस्ला कार को डायनामाइट से उड़ाया

Date updated
Date published