डीएनए हिंदी: आर्थिक संकट के बाद अब श्रीलंका राजनीतिक संकट से भी जूझ रहा है. प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर यह चर्चा चल रही है कि महिंदा राजपक्षे और उनके करीबी राजनेता श्रीलंका से भागकर भारत आ गए हैं. अब श्रीलंका स्थित भारतीय हाई कमीशन ने इन बातों को अफवाह बताया है.
सोशल मीडिया पर इस तरह की चर्चा होने और खबरें वायरल होने के बाद भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट करके जानकारी दी. अपने ट्वीट में लिखा, 'हाई कमीशन ने हाल ही में मीडिया और सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर ध्यान दिया है जिनमें कहा जा रहा है कि कुछ राजनीतिक व्यक्ति और उनके परिवार भारत भाग गए हैं. ये फर्जी और झूठी रिपोर्ट हैं, इनमें कोई सच्चाई नहीं हैं. भारतीय हाई कमीशन इन खबरों का खंडन करता है.'
यह भी पढ़ें- Sri Lanka की राह पर पाकिस्तान! करीबी दोस्त चीन भी बना रहा दूरी
शूट ऐट साइट का आदेश जारी
श्रीलंका में प्रदर्शन उग्र होने के बावद देश में राजनीतिक संकट मंडरा रहा है. दूसरी तरफ, हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय ने आदेश दिया है कि हिंसा करने वालों को देखते ही गोली मार दी जाए. इसके अलावा, कर्फ्यू की अवधि को भी 12 मई को सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments

महिंदा राजपक्षे ने प्रधानमंत्री पद से दे दिया है इस्तीफा
Sri Lanka से भागकर भारत आ गए महिंदा राजपक्षे? हाई कमीशन ने बताई सच्चाई