डीएनए हिंदी: ऋषि सुनक के पीएम पद की शपथ लेने से पहले ब्रिटेन की निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस (LIZ Truss) ने मगंलवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट में अपनी अंतिम कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने अपने विदाई भाषण में नए पीएम ऋषि सुनक के लिए ‘हर सफलता’ की कामना की. उन्होंने कहा कि हम तूफान से लड़ रहे हैं. मैं ब्रिटेन में विश्वास करती हूं. मुझे लगता है कि ब्रिटेन में उज्जवल दिन आने वाले हैं.
रूस यूक्रेन युद्ध पर बोलते हुए लिज ट्रस ने कहा, 'हमें पुतिन की आक्रामकता के खिलाफ बहादुरी से लड़ने में यूक्रेन का समर्थन करना चाहिए. यूक्रेन को मजबूत होना चाहिए और हमें अपने देश की सुरक्षा को मजबूत करना जारी रखना चाहिए. यही मैंने हासिल करने का प्रयास किया और मैं चाहती हूं कि ऋषि सुनक भी ब्रिटेन की भलाई के लिए हर सफलता हासिल करने का प्रयत्न करें.'
London, UK | Outgoing PM Liz Truss gives statement outside Downing Street
— ANI (@ANI) October 25, 2022
Our country continues to battle through a storm. I believe in Britain and the British people and I know that brighter days lie ahead: Outgoing PM Liz Truss
(Pic source: Reuters) pic.twitter.com/n5XPuDgMJO
ये भी पढ़ें- Rishi Sunak Net Worth: जानिए कितने अमीर हैं यूके के नए पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी?
10 डाउनिंग स्ट्रीट सुनक का होगा पहला भाषण
ब्रिटेन के 10 डाउनिंग स्ट्रीट में अपना अंतिम भाषण देने के बाद लिज ट्रस बकिंघम पैलेस के लिए रवाना हो गईं. लिज यहां महाराजा को औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा सौंपेंगी. इसके बाद 42 वर्षीय ऋषि सुनक सुनक इसके बाद महाराजा के साथ अपनी बैठक के लिए महल पहुंचेंगे, जो औपचारिक रूप से ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें नियुक्त करेंगे. इसके बाद सुनक 10 डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री के रूप में अपना पहला संबोधन देंगे, जिसमें उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति और बेटियों कृष्णा और अनुष्का के शामिल होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें -Rishi Sunak के पीएम बनने पर खुश हुए अमिताभ बच्चन, लिखा ये स्पेशल मेसेज
ऋषि सुनक ने कहा- दिन-रात ब्रिटेन के लिए करूंगा काम
ऋषि सुनक ने सोमवार को निर्वाचित प्रधानमंत्री के रूप में अपने पहले संबोधन में कहा, ‘ब्रिटेन एक महान देश है लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम एक गहन आर्थिक चुनौती का सामना कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि हमें अब स्थिरता और एकता की आवश्यकता है और मैं अपनी पार्टी और अपने देश को एक साथ लाना अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाऊंगा, क्योंकि यही एकमात्र तरीका है जिससे हम अपने सामने आने वाली चुनौतियों से पार पा सकेंगे और अपने बच्चों और अगली पीढ़ी के लिए एक बेहतर, अधिक समृद्ध भविष्य का निर्माण कर सकेंगे. सुनक ने कहा कि मैं संकल्प लेता हूं कि मैं ईमानदारी और विनम्रता के साथ आपकी सेवा करूंगा और ब्रिटिश लोगों के लिए दिन-रात काम करूंगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऋषि सुनक के PM बनने से पहले बोलीं लिज ट्रस- ब्रिटेन के आने वाले हैं अच्छे दिन