डीएनए हिंदी: ऋषि सुनक के पीएम पद की शपथ लेने से पहले ब्रिटेन की निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस  (LIZ Truss) ने मगंलवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट में अपनी अंतिम कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने अपने विदाई भाषण में नए पीएम ऋषि सुनक के लिए ‘हर सफलता’ की कामना की. उन्होंने कहा कि हम तूफान से लड़ रहे हैं. मैं ब्रिटेन में विश्वास करती हूं. मुझे लगता है कि ब्रिटेन में उज्जवल दिन आने वाले हैं. 

रूस यूक्रेन युद्ध पर बोलते हुए लिज ट्रस ने कहा, 'हमें पुतिन की आक्रामकता के खिलाफ बहादुरी से लड़ने में यूक्रेन का समर्थन करना चाहिए. यूक्रेन को मजबूत होना चाहिए और हमें अपने देश की सुरक्षा को मजबूत करना जारी रखना चाहिए. यही मैंने हासिल करने का प्रयास किया और मैं चाहती हूं कि ऋषि सुनक भी ब्रिटेन की भलाई के लिए हर सफलता हासिल करने का प्रयत्न करें.'

ये भी पढ़ें- Rishi Sunak Net Worth: जानिए कितने अमीर हैं यूके के नए पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी?

10 डाउनिंग स्ट्रीट सुनक का होगा पहला भाषण
ब्रिटेन के 10 डाउनिंग स्ट्रीट में अपना अंतिम भाषण देने के बाद लिज ट्रस बकिंघम पैलेस के लिए रवाना हो गईं. लिज यहां महाराजा को औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा सौंपेंगी. इसके बाद 42 वर्षीय ऋषि सुनक सुनक इसके बाद महाराजा के साथ अपनी बैठक के लिए महल पहुंचेंगे, जो औपचारिक रूप से ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें नियुक्त करेंगे. इसके बाद सुनक 10 डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री के रूप में अपना पहला संबोधन देंगे, जिसमें उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति और बेटियों कृष्णा और अनुष्का के शामिल होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें -Rishi Sunak के पीएम बनने पर खुश हुए अमिताभ बच्चन, लिखा ये स्पेशल मेसेज 

ऋषि सुनक ने कहा- दिन-रात ब्रिटेन के लिए करूंगा काम
ऋषि सुनक ने सोमवार को निर्वाचित प्रधानमंत्री के रूप में अपने पहले संबोधन में कहा, ‘ब्रिटेन एक महान देश है लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम एक गहन आर्थिक चुनौती का सामना कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि हमें अब स्थिरता और एकता की आवश्यकता है और मैं अपनी पार्टी और अपने देश को एक साथ लाना अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाऊंगा, क्योंकि यही एकमात्र तरीका है जिससे हम अपने सामने आने वाली चुनौतियों से पार पा सकेंगे और अपने बच्चों और अगली पीढ़ी के लिए एक बेहतर, अधिक समृद्ध भविष्य का निर्माण कर सकेंगे. सुनक ने कहा कि मैं संकल्प लेता हूं कि मैं ईमानदारी और विनम्रता के साथ आपकी सेवा करूंगा और ब्रिटिश लोगों के लिए दिन-रात काम करूंगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Liz Truss last speech before Rishi Sunak became PM said good days are coming for Britain
Short Title
ऋषि सुनक के PM बनने से पहले लिज ट्रस बोलीं-ब्रिटेन के आने वाले हैं अच्छे दिन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
लिज ट्रस का आखिरी संबोधन
Caption

लिज ट्रस का आखिरी संबोधन

Date updated
Date published
Home Title

ऋषि सुनक के PM बनने से पहले बोलीं लिज ट्रस- ब्रिटेन के आने वाले हैं अच्छे दिन