डीएनए हिंदी: Russia और Ukraine के बीच की जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच एक तरफ जहां तबाही का मंजर है तो वहीं दूसरी तरफ लोग अलग-अलग तरीकों से यूक्रेन की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ समय पहले खबर थी कि दूसरे देशों के लोग Airbnb के जरिए यूक्रेन में होटल बुकिंग कर होटल और छोटे-छोटे रेंटल होम और होटल चलाने वाले लोगों की आर्थिक मदद कर रहे हैं. अब ताजा खबर यह है कि हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो ने भी यूक्रेन की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. लियोनार्डो ने यूक्रेन के लिए 10 मिलियन यूएस डॉलर दान किए हैं. भारतीय रुपए में देखा जाए तो यह रकम करीब 70 करोड़ रुपये है.
लियोनार्डो के इस काम की उनके फैन्स खूब तारीफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि जो लोग भी सक्षम हैं उन्हें लियोनार्डो से सीखना चाहिए और मुश्किल के इस समय में मदद के लिए आगे आना चाहिए. बता दें कि लियोनार्डो का यूक्रेन से बहुत ही गहरा रिश्ता है. उनकी नानी यूक्रेन के ओडेसा शहर से हैं. लियोनार्डो के इस तरह मदद करने से साफ है कि समय के साथ वह इस शहर से अपने रिश्ते को भूले नहीं हैं.
Leonardo DiCaprio has donated 10 million USD to Ukraine.
— Visegrád 24 (@visegrad24) March 6, 2022
His maternal grandmother was a native of Odessa, Ukraine! pic.twitter.com/7ME5aUAiQu
- युद्ध की ताजा अपडेट -
अमेरिका ने ठुकराया प्रस्ताव
रूस के खिलाफ कमजोर पड़ रहे यूक्रेन की मदद के लिए पोलैंड ने अपने मिग लड़ाकू विमानों को यूक्रेन में भेजने का प्रस्ताव दिया था लेकिन अमेरिका ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. अमेरिकी ने इस प्रस्ताव को केवल इसलिए ठुकराया है कि क्योंकि ये रूस द्वारा बनाए गए मिग 29 लड़ाकू विमान हैं.
यह भी पढ़ें:
1- झूठे हैं Alia Bhatt की फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़े? कंगना रनौत ने लगा दी क्लास
2- पहले थे Yash के बॉडीगार्ड, फिर उन्हीं की फिल्म KGF में बने विलेन
- Log in to post comments
Ukraine की मदद के लिए Leonardo DiCaprio ने दान किए 10 मिलियन डॉलर