डीएनए हिंदी: उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग-उन (Kim Jong-un) ने हाल ही में एक फरमान जारी कर दुनिया को चौंका दिया है. किम जोंग-उन के इस फरमान के मुताबिक मुल्क के लोग 11 दिनों तक हंस नहीं सकते हैं. हंसने के साथ-साथ नॉर्थ कोरिया के लोगों पर शराब पीने और शॉपिंग करने जैसे कामों को लेकर भी पाबंदी लगाई गई है. सिर्फ यही नहीं अगर कोई इसका उल्लंघर करता हुआ पाया गया तो उसे फौरन सजा भी भुगतनी पड़ेगी. ये फरमान पूर्व नेता किम जोंग-इल (Kim Jong-il) की 10वीं पुण्यतिथि से जुड़ा है जिन्होंने इस देश पर 1994 से लेकर 17 दिसंबर 2011 तक शासन किया था.

हर साल जारी होता है हुक्म

दरअसल, नॉर्थ कोरिया को पूर्व लीडर किम जोंग-इल की पुण्यतिथि के मौके पर उनका बेटा किम जोंग-उन, जनता की खुशी को गम में बदल देता है. एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक तानाशाह के फरमान के तहत उत्तर कोरियाई लोग 17 दिसंबर को किराने का सामान तक नहीं खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर यहां के लोग किसी भी तरह से खुश होते या सेलीब्रेट करते दिखाई दिए तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये शोक हर साल मनाया जाता है और कई बार ऐसा हुआ है कि हुक्म के उल्लंघन में गिरफ्तार किए गए लोग वापस लौट कर नहीं आए.

अगर घर में हो जाए मौत

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 11 दिनों में अगर किसी के घर में मौत हो जाती है तो परिवार को जोर से रोने की भी इजाजत नहीं है. बर्थडे सेलीब्रेशन तो भूल ही जाएं. पूरे 11 दिनों तक लोगों को हर हालत में ये जाहिर करना होता है कि वो किस तरह शोक में डूबे हुए हैं. वहीं, इस मौके पर गरीब लोगों के खाने की व्यवस्था भी की जाती है. बता दें कि किम जोंग-उन अपने ऐसे ही अजीबो-गरीब और कड़े फैसलों को लेकर पहले भी कई बार सुर्खियों में बने रहे हैं.
 

Url Title
Kim Jong-il 10th death anniversary Kim Jong-un banned North Korea people from laughing for 11 days
Short Title
North Korea: 11 दिनों तक लोगों के हंसने पर क्यों लगी पाबंदी?Kim Jong-un का फरमान
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kim Jong-un
Caption

किम जोंग उन

Date updated
Date published