डीएनए हिंदी: अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब में हुए पुलिस एक्शन के बाद ब्रिटेन में खालिस्तानी समर्थकों ने 19 मार्च को जमकर हंगामा किया था. भारतीय दूतावास में तोड़फोड़ की कोशिश की गई थी और खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की गई थी. अब भारत सरकार के कड़े रुख के बाद भारतीय उच्चायोग के बाहर जगह-जगह पुलिसकर्मी और बैरिकेड्स लगाए गए हैं.
दिल्ली पुलिस ने ब्रिटिश हाईकमीशन के बाहर ट्रैफिक बैरिकेड्स को हटा दिया था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारत ने दबाव बनाने के लिए यह कदम उठाया है. भारत सरकार ने ब्रिटिश दूतावास को तलब करके हंगामे पर सवाल पूछे थे. सरकार ने कड़े कदम उठाने के लिए दबाव बनाया था.
इसे भी पढ़ें- भारत ने किया 'जैसे को तैसा' वाला काम, ब्रिटिश दूतावास के बाहर से हटाए गए बैरिकेड
हंगामे के बाद ब्रिटेन ने बदली पॉलिसी
लंदन में 'भारत भवन' के नाम से मशहूर इमारत के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है. कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. गश्त बढ़ा दी गई है. रविवार को हुए हंगामे के बाद ब्रिटेन ने अचानक अपनी पॉलिसी बदल ली है. भारत भवन में ही खिड़कियों के बीच भारतीय झंडा तिरंगा झुका हुआ था.
भारत ने ब्रिटिश अधिकारियों को किया था तलब
एल्डविच में हाईकमीशन में प्रदर्शन के बाद भारत ने दिल्ली में सीनियर ब्रिटिश राजनयिक क्रिस्टीना स्कॉट को तलब किया था. प्रदर्शनाकिरयों ने भारतीय ध्वज को इमारत की पहली मंजिल की बालकनी तक झुका दिया था. भारत ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
दिल्ली के 'जवाब' से झुका ब्रिटेन, लंदन में भारतीय दूतावास को मिली सुरक्षा, किए ये इंतजाम