Girogia Meloni Expelled Imam: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने पाकिस्तानी मूल के एक इमाम को तत्काल देश छोड़ने का आदेश दिया है. बोलोग्ना में रह रहे 54 वर्षीय इमाम जुल्फिकार खान पर आरोप है कि वह हमास आतंकियों को 'धरती का रक्षक' बताते हुए लोगों को उनका समर्थन करने के लिए उकसा रहा था. मेलोनी की सरकार ने जुल्फिकार खान का निवास परमिट रद्द करते हुए उसे देश से निर्वासित करने का आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश में कहा गया है कि साल 2023 के अंत से पाकिस्तानी नागरिक जुल्फिकार खान का व्यवहार कट्टरपंथ और उग्रता की तरफ बढ़ता दिख रहा था. उसके बयानों में यहूदियों, पश्चिमी देशों, समलैंगिकों और महिलाओं के खिलाफ भड़काऊ कमेंट किए जा रहे हैं. इनसे देश की एकता को खतरा हो सकता है. जुल्फिकार खान 1995 में इटली आया था और तब से यहीं रह रहा था.
हमास की तारीफ, इजरायल-अमेरिका को बताया आतंकी
जुल्फिकार खान पर आरोप है कि उसने मई में एक मस्जिद से लोगों को उपदेश दिया था. मस्जिद की मीनार से उपदेश देते हुए उसने हमास को धरती का रक्षक बताया था और इजरायल-अमेरिका को आतंकी हत्यारा बताया था. इस दौरान उसने यहूदी विरोधी भड़काऊ कमेंट भी किए थे. इससे पहले भी साल 2021 में जुल्फिकार ने कहा था कि बाइबिल के यूहन्ना सुसमाचार में भी यहूदियों को क्रूर बताया गया है. बोलोग्ना के मेन चौराहे पर पब्लिक मीटिंग में उसने लोगों को यहूदियों के खिलाफ भड़काया था.
बोलने से रोका तो दी थी सरकार को कानून की धमकी
जुल्फिकार खान को इटली सरकार ने भड़काऊ भाषण देने से रोकने की कोशिश की थी. इस पर उसने इटली के संविधान में कुछ भी बोलने की इजाजत होने की बात कहकर उल्टा कानूनी कार्रवाई की धमकी दे दी थी. इसके बाद इटली सरकार ने उसके भड़काऊ भाषणों और नफरत फैलाने वाले व्यवहार को देखते हुए उसे निर्वासित करने का फैसला लिया, जिसके आदेश पर 8 अक्टूबर को गृह मंत्री पियांतदोसी ने हस्ताक्षर कर दिए.
लोगों को ऐसे भड़का रहा था जुल्फिकार
- एक उपदेश में जुल्फिकार ने मुस्लिमों को सरकारी टैक्स नहीं देने के लिए उकसाया था. उसने सरकार के टैक्स देने के बजाय उस पैसे को मुस्लिम समुदाय पर ही खर्च करने के लिए कहा था.
- समलैंगिकता को भी उसने बीमारी बताते हुए इसे रोकना मुसलमानों का फर्ज बताते हुए ऐसे लोगों की हत्या तक करने के लिए उकसाया था.
- जुल्फिकार खान अपने सोशल मीडिया वीडियोज में अमेरिकियों, जर्मनों, फ्रांसीसियों, अंग्रेजों और इटालियनों को जायनिस्ट समर्थक बताते हुए मुस्लिम समुदाय को भड़का रहा था.
- उस पर अपने भाषणों में अल्लाह से इन 'उत्पीड़कों' यानी अमेरिका, इटली, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के नष्ट होने की दुआ भी करने का आरोप है.
- जुल्फिकार के संबंध इस्लामी उग्रवादी समूहों से भी पाए गए और उस पर बोलोग्ना इलाके में हमास-हिजबुल्लाह जैसे अर्धसैनिक संगठनों के प्रवेश की राह खोलने की कोशिश का भी आरोप है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Hamas को रक्षक बताने लगा पाकिस्तानी इमाम, इटली की पीएम मेलोनी बोली- मेरे देश से गेट आउट