डीएनए हिंदी: वैश्विक महामारी कोविड 19 (Covid-19) की चौथी लहर एक बार फिर कई देशों के लिए मुसीबतों का सबब बनी हुई है. इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) हो गए हैं. सोमवार को नेफ्ताली के मीडिया सलाहकार ने इस बात की जानकारी दी है. नेफ्ताली के कोविड पॉजिटिव होने से उनके भारत दौरे पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.
नेफ्ताली बेनेट को हुआ कोविड
आपको बता दें कि नेफ्ताली बेनेट तीन अप्रैल से पांच अप्रैल तक भारत के दौरे पर आने वाले थे. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस वजह से क्या उनकी यात्रा रद्द की जाएगी. वहीं पीएम की सेहत को लेकर बेनेट के कार्यालय ने एक बयान में कहा, "प्रधानमंत्री स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और वो घर से काम जारी रखेंगे."
घर से ही काम कर रहे हैं बेनेट
इसके साथ ही इस बयान में कहा गया कि "बनेट आज सुबह रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज, आंतरिक सुरक्षा मंत्री ओमर बारलेव, इजराइल रक्षा बलों के चीफ ऑफ स्टाफ अवीव कोहावी, शिन बेट प्रमुख रोनेन बार, पुलिस प्रमुख कोबी शबताई और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर कल रात हुए आतंकवादी हमले संबंधी घटनाओं की समीक्षा करेंगे."
गौरतलब है कि पीएम मोदी (Narednra Modi) और बेनेट पिछली साल अक्टूबर में में ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP26) के मौके पर मिले थे. जहां पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बेनेट को देश की आधिकारिक यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया था. अब प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर अगले हफ्ते भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा करेंगे.
इजरायल के PM Naftali Bennett का ऐतिहासिक UAE दौरा, बदलेंगे वैश्विक समीकरण?
- Log in to post comments