डीएनए हिंदीः इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) की सरकार अल्पमत में आ गई है. चौंकाने वाली बात यह है कि इसके पीछे रोटी को वजह बताया जा रहा है. दरअसल अस्पतालों में खानपान संबंधी नियमों को लेकर विवाद के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल सांसद इडित सिलमैन के इस्तीफे (Idit Silman Resigns) ने गठबंधन से अलग होने का फैसला किया है. नेफ्ताली की सरकार को बने अभी एक साल का समय भी नहीं हुआ है कि उनकी कुर्सी पर अभी से संकट मंडराने लगा है.
क्यों नाराज हैं सिलमैन?
इजरायल की 120 सदस्यों वाली संसद में प्रधानमंत्री नेफ्ताली की सरकार अल्पमत में आ गई है. माना जा रहा है कि यहां जल्द चुनाव हो सकते हैं. दरअसल धार्मिक राष्ट्रवादी यामिना पार्टी की इडित सिलमैन ने सरकारी अस्पतालों में लोगों को खमीरी रोटी और अन्य खाद्य पदार्थ लाए जाने की अनुमति का विरोध किया है. इजरायल की धार्मिक परंपरा के अनुसार ये खाद्य उत्पाद प्रतिबंधित हैं. कुछ धर्मनिष्ठ यहूदियों के लिए अस्पताल में ऐसे खाद्य पदार्थों की मौजूदगी धार्मिक परंपरा के हिसाब से ठीक नहीं है. उन्होंने इसे लेकर इस्तीफा भी दे दिया है.
ये भी पढ़ेंः अमेरिका के निशाने पर अब Putin की बेटी, कर सकता है बड़ी कार्रवाई
तीन साल में पांचवीं बार हो सकते हैं चुनाव
बेनेट सरकार पर राजनीतिक संकट इतना गहराता जा रहा है कि अस्पमत सरकार को बहुमत का आंकड़ा पार करना मुश्किल दिख रहा है. इजरायल में तीन वर्षों में पांचवीं बार चुनाव हो सकता है. वर्तमान गठबंधन में 8 राजनीतिक दल शामिल हैं. सरकार में इस्लामवादी से लेकर रूढ़िवादी राष्ट्रवादी और उदारवादी भी हैं. पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का विरोध करने के लिए ये सभी दल साथ आए थे.
इनपुट: भाषा
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments
एक रोटी के चलते अल्पमत में आ गई इस देश की सरकार, मामला आपको भी कर देगा हैरान