डीएनए हिंदी: फिलिस्तीन में बैठे हमास के आतंकियों को इजराइल से पंगा लेना बहुत महंगा पड़ा है. आतंकियों के खिलाफ इस जंग में इजराइल ने अपनी वायुसेना उतार दी है. दुनिया के आधुनिक हथियारों से सजी इजराइली सेना गजा में बैठे आतंक के आकाओं की सफाई कर रही है. इजराइल की हवाई सीमा से ही टार्गेट सेट करके गजा में हमास के ठिकानों पर सेना बम बरसा रही है. हमास ने शनिवार को इजराइल पर 5,000 रॉकेट दागकर बड़ी मुसीबत मोल ले ली है.
हमास के आतंकवादियों ने इजराइल के कई प्रमुख शहरों में 5,000 रॉकेट दागे थे. अचानक हुए इस हमले में 300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, हजारों लोग घायल हैं और सैकड़ों इमारतें क्षतिग्रस्त हैं. अब इजराइली वायुसेना ने हमास में भारी तबाही मचाई है. इजराइल ने इस आतंकी हमले की तुलना अमेरिका में हुए 9/11 के हमले से की है. इजराइल ने यह भी कहा है कि यह बीते 50 वर्षों में हुआ सबसे बड़ा हवाई हमला है.
इसे भी पढ़ें- Israel Hamas War Live Update: इजरायल का ऐलान, 'गाजा के लोग निकल जाएं, अब हम छोड़ेंगे नहीं'
आतंकियों की कब्रगाह बनेगी गजा
इजराइली वायुसेना अपनी ताकत दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. जब जंग के हालात हों तो सेना और ज्यादा खूंखार हो जाती है. इजरायली सेना चुन-चुनकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर रही है. इजरायली वायुसेना ने गाजा की उस जगह पर बमबारी जारी रखी है जहां हमास के आतंकवादी छिपे हुए हैं. इजराइली वायुसेना ने कहा है कि थोड़ी देर पहले वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने हमास आतंकवादी संगठन के खुफिया विभाग के प्रमुख के परिसर पर हमला किया. वायुसेना वर्तमान में गाजा पट्टी में आतंकी ठिकानों पर हमले जारी रखे हुए है.
कैसे चुन-चुन कर इजराइल तबाह कर रहा है हमास के ठिकाने? देखें वीडियो
During the last few hours, IAF aircrafts attacked a buried launch site and two terrorists who were near it. In addition, a terrorist cell was identified that tried to enter Israeli territory through the Zikim beach and was thwarted by an IAF aircrafts. pic.twitter.com/gQDRSm86S1
— Israeli Air Force (@IAFsite) October 7, 2023
Attached is footage of a strike on Hamas military targets located in multi-story buildings in the Gaza Strip pic.twitter.com/iHqT7ta74Z
— Israeli Air Force (@IAFsite) October 8, 2023
A short while ago, the IAF struck ten Hamas terrorist organization targets; the targets were located in multi-story buildings used by the Hamas terrorist organization in the Gaza Strip pic.twitter.com/XiyXrzbSk6
— Israeli Air Force (@IAFsite) October 8, 2023
A short while ago, IAF fighter jets struck a compound belonging to the head of the intelligence department in the Hamas terrorist organization.
— Israeli Air Force (@IAFsite) October 8, 2023
The IAF is currently continuing to strike terror targets in the Gaza Strip. pic.twitter.com/uSHsXGFNzz
आतंकियों के काल बनी इजराइली वायुसेना
इजराइल के जवाबी हमले में गाजा पट्टी पर हमास आतंकियों समेत कम से कम 230 लोग मारे गए हैं. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नागरिकों से गाजा खाली करने का की अपील की है. इजराइल ने साफ कह दिया है कि हमास के ठिकानों को मलबों में बदल दिया जाएगा. इजराइल ने कहा है कि उसकी सेना हमास उग्रवादियों के खिलाफ पूरी ताकत से कार्रवाई करेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हमास के आतंकियों को गजा में कैसे तबाह कर रहा इजराइल? देखें वीडियो