डीएनए हिंदी: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में अब यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोही भी कूद पड़े हैं. हूती विद्रोहियों ने साफ तौर पर कहा है कि अगर गाजा पर इजरायल हमले जारी रखेगा तो वे बैलिस्टिक मिसाइल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने कहा है कि हूती अब इजरायल पर और भीषण तरीके से हमले जारी रखेंगे.
हूती विद्रोहियों ने कहा है कि वे पहले ही तीन अलग-अलग अभियानों में ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलें दाग चुके हैं. विद्रोहियों के अल-मसीरा टीवी पर हुती ने कहा, 'यमन का इरादा साफ है, जब तक इजरायली आक्रामकता बंद नहीं हो जाती, तब तक हम मिसाइलों और ड्रोन हमले जारी रखेंगे.'
इजरायल पर बढ़ा दबाव
हूती विद्रोहियों ने मंगलवार को इजरायल की ओर जमक बैलिस्टिक मिसाइल दागे हैं. हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर भीषण हमला किया था, उसके बाद इतना बड़ा काउंटर अटैक पहली बार हुआ है. यमन के साथ आने की वजह से इजरायल पर दबाव और बढ़ गया है. हूती विद्रोहियों ने कसम ली है कि वे इजरायल पर हमले जारी रखेंगे. हूती विद्रोहियों ने मंगलवार को इजरायल की ओर बैलिस्टिक मिसाइलों का एक बड़ा जखीरा लॉन्च किया है.
इसे भी पढ़ें- Kunbi Certificate: कौन हैं महाराष्ट्र के कुनबी? मराठा आरक्षण आंदोलन के बीच OBC सर्टिफिकेट देने का ऐलान
इजरायल ने हूती हमले को किया नाकाम
हूती हमले के बाद इजरायल ने कहा था कि यमन की ओर से हमला हुआ है. इजरायल ने लाल सागर रिसॉर्ट इलियट में अलर्ट सायरन बजा दिया था. हूतियों की ओर से दागे गए बैलिस्टिक मिसाइल को इजरायल ने मार गिराया था.
यह भी पढ़ें- बसें बंद, इंटरनेट पर बैन, तनाव में सरकार, महाराष्ट्र में नाराज क्यों हैं मराठा?
दुश्मनों को नहीं बख्शेगा इजरायल
हूती सरकार के प्रधान मंत्री अब्देलअजीज बिन हबतूर ने मंगलवार को कहा कि विद्रोही इजरायल के खिलाफ हैं. वे लेबनान, सीरिया और इराक में तेहरान समर्थित समूहों के साथ जुड़े हैं. वे ड्रोन हमले करना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा है कि हम इस अहंकारी जायोनी दुश्मन को हमारे लोगों को मारने की इजाजत नहीं दे सकते. इजरायल ने भी कहा है कि किसी भी कीमत पर दुश्मनों को उनके मकसद में कामयाब नहीं होने देंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हमास को मिला यमन का साथ, हूती बोल रहे इजरायल पर हमला, मिला मुंहतोड़ जवाब