डीएनए हिंदी: Israel Hamas War Ground Report- इजरायल ने उत्तरी गाजा में हमास के ठिकानों पर ग्राउंड अटैक करने के लिए अपने टैंक और आर्टिलरी गन्स को बॉर्डर की तरफ भेजना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को बड़ी संख्या में इजरायली टैंक और आर्टिलरी गन्स दक्षिणी इजरायल में उत्तरी गाजा की तरफ बढ़ती हुई दिखाई दीं. इजरायल की यह कार्रवाई 24 घंटे की वह समयसीमा खत्म होने से पहले ही शुरू हो गई है, जिसमें इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा में 10 लाख से ज्यादा आम नागरिकों से 24 घंटे के अंदर अपने घर छोड़कर दक्षिणी गाजा में चले जाने की अपील की थी. हालांकि संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) ने इजरायल के अल्टीमेटम को गैरवाजिब बताते हुए उससे यह डेडलाइन वापस लेने की अपील की थी. UN ने एक दिन में इतने सारे लोगों को शिफ्ट करना नामुमिकन बताया था. उधर, हमास ने भी लोगों को इजरायली डेडलाइन के खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया है. गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले हमास ने लोगों को अपने घर छोड़कर दक्षिणी गाजा में नहीं जाने के लिए कहा है. हमास ने इजरायली सेना की चेतावनी को 'झूठा प्रोपेगैंडा' बताया है. माना जा रहा है कि हमास के इसी बयान के बाद इजरायली सेना ने अपना मूवमेंट शुरू किया है ताकि उसकी चेतावनी की गंभीरता लोगों तक पहुंच सके.
हमास के हमले के 7वें दिन इजरायल ने की ग्राउंड अटैक की तैयारी
इजरायली शहरों पर हमास के हमले को 7 दिन हो चुके हैं. इस हमले में 1,300 इजरायली नागरिक मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर आम नागरिक हैं. जवाब में इजरायल ने एयर स्ट्राइक के जरिये हमास के 3,500 से ज्यादा ठिकानों को नष्ट किया है. हाालंकि इन हमलों में 1,500 से ज्यादा फिलिस्तीनी भी मारे गए हैं. अब इजरायल ने गाजा सिटी में ग्राउंड अटैक करने की भी तैयारी कर ली है. इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गालेंट ने कहा, यह युद्ध का समय है और इजरायली जेट विमान गाजा पर बम बरसाना जारी रखेंगे.
'हमास आम लोगों को ह्यूमन शील्ड की तरह यूज कर रहा'
इजरायली सेना ने कहा कि वह गाजा सिटी पर अगले कुछ दिन में जोरदार अटैक करेगी. इसलिए आम लोगों को कुछ समय के लिए यहां से दूर चले जाना चाहिए. इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा, गाजा सिटी में रहने वाले लोगों को अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए इस इलाके से दूरी बना लेनी चाहिए, क्योंकि हमास उनका ह्यूमन शील्ड की तरह इस्तेमाल कर सकता है. हमास आतंकी गाजा सिटी में निर्दोष आम नागरिक आबादी वाले इलाकों में घरों और बिल्डिंगों के नीचे बनी सुरंगों में छिपे बैठे हैं.
हमास बोला- साइक्लोजिकल वॉर लड़ रहा इजरायल, घर ना छोड़ें लोग
हमास के अधिकारियों ने इजरायली सेना की चेतावनी को खारिज किया है. उन्होंने इसे झूठा दुष्प्रचार बताया है. साथ ही कहा है कि लोगों को इसका यकीन नहीं करना चाहिए. हमास अथॉरिटी फॉर रिफ्यूजी अफेयर्स ने कहा कि उत्तर के नागरिकों को अपने घरों में बने रहना चाहिए. साथ ही इजरायल की तरफ से कब्जा करने के लिए लड़ी जा रही इस घटिया साइक्लोजिकल वॉर का डटकर सामना करना चाहिए.
यूएन ने कहा, एक दिन में इतने लोग निकालना नामुमकिन)
उत्तरी गाजा में मानवीय सहायता कार्यक्रम चला रहे यूएन ने इजरायल से अपनी डेडलाइन वापस लेने की गुहार लगाई थी. यूएन ने कहा है कि एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में लोगों को विस्थापित करना नामुमकिन है. यूएन ऐड ऑफिस (OCHA) के मुताबिक, पिछले सात दिन के दौरान इजरायली पलटवार के कारण गाजा में 4 लाख से ज्यादा लोग अपना घर छोड़ चुके हैं, जबकि इजरायली एयर स्ट्राइक की चपेट में आकर 23 सहायताकर्मियों की मौत हुई है. रेड क्रॉस सोसाइटी ने कहा है कि गाजा में अधिकतर अस्पताल जनरेटरों में तेल खत्म हो जाने के कारण जल्द ही बंद हो जाएंगे. यूएन फूड एजेंसी ने भी पानी और खाने का भारी संकट पैदा होने की चेतावनी दी है. हालांकि इजरायल के यूएन में राजदूत गिलाड इरडेन ने गाजावासियों के लिए इजरायल की चेतावनी पर यूएन के रिएक्शन को शर्मनाक बताया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
उत्तरी गाजा की तरफ बढ़ने लगे इजरायली टैंक, हमास ने लोगों से इलाका नहीं छोड़ने को कहा