डीएनए हिंदी: Israel Hamas War Latest News- इजरायल ने गुरुवार को सीरिया में भी हमास के ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. सीरिया में इजरायल ने दो प्रमुख एयरपोर्ट की हवाई पट्टी को मिसाइलें दागकर ध्वस्त कर दिया. दमिश्क और अलेप्पो शहरों के एयरपोर्ट को इजरायली सेना ने उस समय निशाना बनाया, जब थोड़ी देर बाद ईरान के विदेश मंत्री का विमान सीरिया पहुंचने वाला था. ईरान के विदेश मंत्री के विमान को दमिश्क एयरपोर्ट पर उतरना था, लेकिन इजरायली एयर स्ट्राइक के बाद उनका विमान रास्ते से ही वापस ईरान लौट गया है. Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, दिन में इजरायल ने मिस्र और गाजा को जोड़ने वाले रफाह क्रॉसिंग पर भी कई बार एयर स्ट्राइक की है. मिस्र इस रास्ते से ही गाजा में मानवीय सहायता भेज रहा है, जो फिलहाल बंद हो गई है.
हमले के बाद बंद हो गए हैं सीरिया के दोनों एयरपोर्ट
इजरायल के चैनल 12 ने सीरिया में एयर स्ट्राइक की पुष्टि की है. चैनल ने इजरायली सेना के सूत्रों के हवाले से कहा, सीरिया में हमास के ठिकानों पर हमला किया गया है. इन ठिकानों के जरिये ही ईरान की मदद हमास को मिल रही थी. इस हमले मे सीरिया के दमिश्क और अलेप्पो एयरपोर्ट को निशाना बनाया गया है. दोनों एयरपोर्ट की लैंडिंग स्ट्रिप ध्वस्त हो गई है. इसके चलते दोनों एयरपोर्ट पर हवाई संचालन बंद हो गया है.
ईरान ने इजरायल पर लगाया 'नरसंहार' का आरोप
तुर्किए के बाद गुरुवार को ईरान ने भी इजरायल पर गाजा में 'नरसंहार' करने का आरोप लगाया है. ईरान के सरकारी टीवी की रिपोर्ट में का गया कि ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराबदोलाहियां ने कहा आज नेतन्याहू और यहूदियों का गाजा के नागरिकों के खिलाफ युद्ध अपराध जारी रहा है. गाजा को सील करके, उसकी पानी व बिजली काटकर और दवाओं व खाने की एंट्री की इजाजत नहीं देकर ऐसे हालात बना दिए गए हैं, मानो यहूदी गाजा के सभी लोगों के नरसंहार की कामना कर रहे हैं.
हमास ने 7 अक्टूबर को किया था इजरायल पर हमला
हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायली शहरों पर 5,000 से ज्यादा रॉकेट दागकर हमले की शुरुआत की थी. इसके बाद हमास के आतंकियों ने इजरायल में घुसकर बड़े पैमाने पर कत्लेआम मचाया है. इसके जवाब में इजरायल ने हमास आतंकियों के खिलाफ गाजा में ऑपरेशन सॉर्ड्स ऑफ आयरन शुरू किया था. इस ऑपरेशन में गाजा स्थित हमास के ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी की गई है, जिससे पूरा गाजा खंडहर में तब्दील हो गया है. अब तक इजरायल और गाजा में कुल मिलाकर 4,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इजरायल की सीरिया के दो एयरपोर्ट पर एयर स्ट्राइक, ईरानी विदेश मंत्री का विमान उतरने से पहले दागी मिसाइलें