India Advisory For Israel: उत्तरी इजराइल में आतंकियों के मिसाइल हमले की चपेट में आकर एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं. तीनों केरल के रहने वाला मजदूर हैं, जो खेतों में काम करने के लिए इजराइल गए थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मार्गलियॉट के समीप एक बाग पर टैंक रोधी मिसाइल हमले की जिम्मेदारी लेबनान के हिजबुल्ला आतंकियों ने ली है. हिजबुल्ला ने यह हमला गाजा पट्टी में फिलीस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के ठिकानों पर इजराइली हमले के विरोध में करने की बात कही है. इसके बाद भारत ने मंगलवार को इजराइल में अपने नागरिकों के लिए खास एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्हें हालात से सचेत रहने के लिए कहा गया है. 

सुरक्षित स्थानों पर जाने की दी है सलाह

विदेश मंत्रालय ने इजराइल में व्यापार या नौकरी के सिलसिले में रहने वाले भारतीय नागरिों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है. एडवाइजरी में मंत्रालय ने सभी भारतीय नागरिकों से सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है. खासतौर पर इजराइल के उत्तर और दक्षिणी इलाकों में सीमा के करीब मौजूद भारतीयों को वहां से भीतरी इलाकों में जाने के लिए कहा गया है. इजराइल में भारतीय दूतावास ने भी एक्स (पहले ट्विटर) पर एक अलर्ट जारी किया है. इस ट्वीट में दूतावास ने कहा, हमारे संपर्क में रहें. इजराइली अधिकारी हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.

घायलों का करना पड़ा है ऑपरेशन

इजराइल के गलीली इलाके के मार्गलियॉट के एक बाग में हिजबुल्ला ने सोमवार सुबह 11 बजे मिसाइल हमला किया था. मार्गलियॉट इजराइल में सामूहिक खेती करने वालों को कहती हैं. PTI-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली बचाव सेवा मागेन डेविड अडोम के प्रवक्ता जाकी हेलेर ने हमले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, इस हमले में बाग में काम करने वाले भारतीय मजदूर पैटनिबिन मैक्सवेल (30) की मौत हो गई है, जो केरल के कोल्लम जिले का रहने वाला था. मैक्सवेल के अलावा केरल के ही इडुक्की निवासी बुश जोसेफ जॉर्ज (31) और पॉल मेल्विन (28) बी घायल हो गए हैं. जॉर्ज को बीलिनसन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनके चेहरे और शरीर पर चोट के कारण उनका ऑपरेशन करना पड़ा है. मेल्विन को साफेद शहर के जीव अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

गर्भवती है मृत मजदूर की पत्नी

सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में मारे गए पैटनिबिन मैक्सवेल की पत्नी इस समय 7 महीने की गर्भवती हैं. उन्हें इस घटना की खबर दे दी गई है. इस घटना पर नई दिल्ली में इजराइल के दूतावास ने दुख जताया है. दूतावास ने एक्स पर ट्वीट में लिखा, शोकग्रस्त परिवारों और घायलों के प्रति हमारी संवेदनाएं और प्रार्थना हैं. इजराइली चिकित्सा संस्थान पूरी तरह से घायलों का उत्कृष्ट इलाज कर रहा है. 

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Israel hamas war updates India issued advisory after indian labor dead in hezbollah missile attack in isreal
Short Title
Israel में Hezbollah आतंकियों की मिसाइल से भारतीय की मौत, भारत ने जारी की एडवाइज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Israel Hamas War Updates
Date updated
Date published
Home Title

Israel में Hezbollah आतंकियों की मिसाइल से भारतीय की मौत, भारत ने जारी की एडवाइजरी

Word Count
506
Author Type
Author